कोर्ट ने एवीजे बिल्डर पर धोखाधड़ी के चार अलग मामलो में मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Greater Noida : नोएडा की सेक्टर 49 कोतवाली क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा से चार अलग-अलग लोन लेने वाले एवीजे डेवलपर्स के विनय जैन, आशा जैन, हरपाल सिंह व लखवीर कौर के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

आरोप है कि 39 लाख, 42 लाख, एक करोड़ 25 लाख व 43 लाख का लोन चार बार में आरोपितों द्वारा बैंक से लिया गया। कुल दो करोड़ 75 लाख की धनराशि ब्याज समेत आरोपितों को किश्त के माध्यम से वापस करनी थी, लेकिन आरोपितों ने किश्त नहीं चुकाई और लोन का ब्याज देना भी बंद कर दिया।

कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर पुलिस को निर्देशित किया है कि मुकदमा दर्ज कर 11 दिसंबर तक कोर्ट में रिपोर्ट प्रेषित करें। बता दें कि एवीजे बिल्डर पर पहले भी धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज हो चुके है। ग्रेटर नोएडा के जीटा सेक्टर स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी में भी एक फ्लैट पर कई बार लोन लेकर धोखाधड़ी की जा चुकी है।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया जांच में प्रकाश में आया है कि आरोपित पहले से जालसाज है। कागजों में अंकित उनके पते के आधार पर आरोपितों की तलाश की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.