देश में कोविड-19 के 165798 मरीज, 24 घंटे में 7466 मामले; अबतक 4706 मौतें

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस महामहारी संक्रमित होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है । पिछले 24 घंटे में कारोना से संकमण के 7466 नए मामले सामने आए हैं । अबतक कोरोना मरीजों की संख्या देश में 1.65 लाख के पार जा चुकी है ।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 29 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 पॉजिटिव केस 1,65,798 पहुंच गया है । अभी तक कोरोना वायरस के चलते 4706 लोगों की मौत हो चुकी है ।

कोरोना से 71105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 89987 हैं. भारत में कोरोना के 60 फीसदी से ज्यादा मामले सिर्फ 5 शहरों में हैं. सबसे ज्यादा 59,546 पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में हैं ।

इसके बाद 19,372 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है. राजधानी दिल्ली में कोविड -19 केसों की संख्या 16,281 है. जबकि गुजरात में कोविड 19 के 15,572 मामले हैं ।

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना से रिकवरी रेट 42.4 फीसदी है. मृत्यु दर 2.86 फीसदी है जबकि विश्व का औसत 6.36 फीसदी है. देश में 930 डेडिकेटेड कोविड अस्पताल हैं ।

इनमें 158747 आइसोलेशन बेड, 20355 आईसीयू बेड और 69076 आक्सिजन सपोर्ट बेड उपलब्ध हैं. 2362 डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर हैं. इनमें 132593 आइसोलेशन बेड, 10903 आईसीयू बेड और 45562 आक्सिजन सपोर्ट बेड हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.