मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी बिल्डर बेखौफ, बायर मीटिंग में नहीं पहुंचे अजनारा के डायरेक्टर

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा अजनारा बिल्डर बायर्स की मिटिंग बिल्डर के तीन घंटा लेट आने की वजह से देर से हुई शुरू, बायर्स हुए परेशान, बायर्स का नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी भी बिल्डर से मिले हुए हैं।
आज नोएडा के इंदिरागांधी कला केंद्र में है मिटिंग, अजनारा बिल्डर व बायर्स की चल रही है मिटिंग,
बायर्स ने कहा कि जबतक बिल्डर अशोक गुप्ता मिटिंग में नहीं आयेगा वो मिटिंग नहीं करेंगे मिटिंग शुरू। नोएडा अथॉरिटी का चहेता है ऐसे कैसे होगा बायर्स की समस्या का समाधान । नोएडा प्राधिकरण दिखावा कर रहा है बायर्स के सामने ।
सीएम के आदेश के बाद भी गंभीर नहीं हैं नोएडा प्राधिकरण व बिल्डर, नोएडा बायर्स का कहना बिना पजेशन दिये ही और बगैर सभी सुविधाएं मुहैया कराए बिना अजनारा बिल्डर ले रहा है पूरा मेंटिनेंस चार्ज, बिल्डर पर बिना मंजूरी एक ही प्लाट पर दो नाम से प्रोजेक्ट बेचने का आरोप बायर्स का कहना है की दो नाम से बिल्डर बेच रहा है प्रोजेक्ट, नोएडा बायर्स के गंभीर आरोप बिल्डर ने मेंटिनेंस के नाम पर बनाया है ठगी का तरीका खोज लिया है
अजनारा ग्रैंड हेरिटेज में ओसी सीसी की भी समस्या ।
जिसके कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही हैं।B अजनारा डैफोडिल में गंदगी का अंबार, सोसाइटी में मच्छर से हो रही है परेशानी, पीने के पानी में गंदगी है बच्चे भी पानी पी कर हो रहे हैं बिमार
रजिस्ट्री होने के बावजूद सुविधाओं का अभाव ऑथोरिटी ने सुविधाओं के पूरा हुए बगैर दे दी सीसी
आधे अधूरे प्रोजेक्ट्स में रहने को मजबूर घर ख़रीदार नोएडा प्राधिकरण पर भी बायर्स ने लगाया आरोप, बिल्डर के साथ मिले हैं प्राधिकरण के अधिकारी, कस्टमर्स का आरोप है कि जो सपने दिखाए गए वो पूरे नहीं किये गये उनके साथ बिल्डर ने किया धोखा