अर्थ प्रोजेक्ट के बायर्स ने नोएडा सेक्टर 3 में अर्थ प्रोजेक्ट डायरेक्टर के खिलाफ दिया धरना

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

नोएडा: बिल्डरों के मनमानी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है,नोएडा में एक और ऐसा मामला सामने आया है। आज नोएडा सेक्टर 3 स्थित अर्थ इंफ्राटेक के कार्यालय पर लगभग डेढ़ सौ निवेशको ने प्रदर्शन किया निवेशको का कहना है कि बिल्डर ने तय समय पे न तो पजेशन दिया और न ही अस्सोर्ड रिटर्न्स वापिस कर रहा है।निवेशको का कहना है कि हम जब भी बिल्डर से बात करने की कोशिश करते है तो वो हम सब को कोई न कोई बहाना बना कर वापस भेज देते है। गाज़ियाबाद से आये निवेशक गुलशन वर्मा ने बताया कि उन्होंने 2013 में यमुना एक्सप्रेसवे पर अर्थ बिल्डर का टाइटेनियम में स्टूडियो अपार्टमेंट में एक स्टूडियो बुक किया था जिसका उन्होंने लगभग 90% पेमेंट कर दिया है। लेकिन बिल्डर ने बुकिंग के टाइम बोला था कि पहले अस्तोलमेंट से ही आपका अस्सोर्ड रिटर्न्स मिलना सुरु हो जाएगा। लेकिन अभी तक एक बार भी हमे अस्सोर्ड रिटर्न्स नही मिला है। अर्थ बिल्डर के दो डायरेक्टर अवधेश गोयल और रजनीश मित्तल पहले से ही जेल में है। बाकी दो डायरेक्टर अतुल गुप्ता और विकाश गुप्ता अभी फरार हैं। निवेशको के धरना प्रदर्शन को बढ़ता देख कंपनी के डायरेक्टर रजनीश गुप्ता और विकाश गुप्ता की पत्नियों ने निवेशको को आफिस में बात करने के लिए बुलाया है।ईस प्रदर्शन में नोएडा,देल्ही,और गाज़ियाबाद के बायर्स और निवेशक शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.