आदेश के बाबजूद भी दिल्ली पुलिस ने मास्क न पहनने पर लोगों का 500 रुपये का काटा चालान , 2 हज़ार न काटने की बताई वजह

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद सरकार ने कई अहम फैसले लिए जिसमें से एक था मास्क न पहनने पर 500 रुपये की जगह 2000 का चालान काटना।

 

केजरीवाल सरकार ने कल ही आदेश जारी कर दिया कि अब से जो भी बिना मास्क पहने घर से निकलेगा उसका 2000 रुपये का चालान कटेगा, लेकिन इसके उलट दिल्ली पुलिस अब भी लोगों का सिर्फ 500 रुपये का चालान काट रही है।

 

आज भी जितने चालान काटे गए हैं वह सभी 500 रुपये के ही काटे गए हैं। दिल्ली पुलिस से जब इसकी वजह पूछी गई तो दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने बताया है कि उन्हें सरकार की तरफ से अब तक कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है।

 

 

ईश सिंघल ने बताया कि जब तक पुलिस को 500 रुपये की जगह 2000 रुपये के चालान काटने का नोटिफिकेशन नहीं मिलता तब तक पुलिस अपने आप से 2000 का चालान नहीं काट सकती।

 

यही वजह है कि आज भी लोगों के 500 के ही चालान काटे जा रहे हैं। जब भी दिल्ली पुलिस को सरकार की तरफ से 2000 रुपये के चालान का नोटिफिकेशन मिल जाएगा पुलिस 2000 का चालान काटना शुरू कर देगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.