शाहबेरी मामले में डीएम ने की कड़ी कार्यवाही , 253 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नोएडा :– शाहबेरी में अवैध रूप से बनाए गए फ्लैट के मामले में आज जिला अधिकारी ने खुलासा किया | इस मामले में कितने लोगों के खिलाफ कार्यवाही हुई और कितनों को पुलिस ने जेल भेजा यह सब जानकारी के साथ साथ प्रशासन द्वारा बनाया गया समाधान प्लान भी रखा गया |

शाहबेरी मामले में डीएम और एसएसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा की बिल्डर पर एनएसए की कार्यवाही की गई है ,दरअसल जुलाई 2018 में शाहबेरी में गिरने वाली बिल्डिंग का मालिक बिल्डर शाहबुद्दीन पर जिला प्रसाशन द्वारा एनएसए के तहत कार्यवाई की गई।



दरअसल उस वक्त शाहबेरी में बिल्डिंग गिरने से 9 लोगो की हुई मौत हुई थी। अवैध बिल्डिंग बनाकर बिना नक्शा पास कराए बायर्स को फ्लैट बेचे गए थे। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा अभी शुरुआत है आगे और भी कार्यवाई की जाएगी।

शाहबेरी में हुई अब तक कई बिल्डरों पर कार्यवाही की गयी है जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की अब तक शाहबेरी मामले में 253 मुकदमे दर्ज किये गए हैं ,वही 50 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है ,साथ ही 12 लोगों पर गेंगेस्टर और एक पर एनएसए की कार्यवाही की गयी है ,एसएसपी नॉएडा ने बताया की वह किसी भी फ्लेट खरीदार को परेशान नहीं करेंगे ,लेकिन अवैध निर्माण करने वाले इन लोगों पर कार्यवाही चलती रहेगी |

आपको बता दें कि शाहबेरी में डायनामाइट से तोड़फोड़ के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कंपनी भी चुन ली है , ऐसे में यहां रहने वाले लोगों की बेचैनी बढ़ गई है | जिन लोगों ने शाहबेरी में फ्लैट बनाकर बेचे थे , उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई और अवैध निर्माण को रुकवाया गया| इतना ही नहीं सरकार की ओर से मंत्री , सांसद और विधायक की कमेटी बनाई गई , जिसमें स्थानीय लोगों से जाकर मुलाकात की थी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.