14 हज़ार करोड़ से गौतम बुद्ध नगर में बनेगा पॉवर प्लांट, बोटैनिकल गार्डन में स्थापित होगा नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम : केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा ने शिल्पउत्सव में पहुच कर सारे और्गानैजर और कलाकारों को सम्मानित करते हुए नॉएडा के जनता को दिवाली के मौके पर एक तोहफा दिया और कहा की नॉएडा से जुड़े बॉटनिक गार्डन ऑफ इंडियन रिपब्लिक को अपग्रेड करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

इसे लेकर केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अपने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग की है। उन्होंने इस प्रॉजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ गौतमबुद्ध नगर में बिजली पावर प्लांट के लिए 14 हजार करोड़ दिए गए है और 180 एकड़ में बोटनिकल गार्डन तैयार किया जाएगा वही गौतम बुध नगर यानुना के किनारे ओखला बर्ड सैंक्चुरी को भी मंत्रालय गंभीरता से लेगा। यही नहीं मंत्रालय ने नैशनल म्यूजियम ऑफ नैचरल हिस्ट्री को अस्थायी रूप से नोएडा बॉटनिक गार्डन में बनाने का फैसला किया है। और साथ ही डॉक्टर महेश शर्मा ने ये कहा की जेवर एयरपोर्ट भी जल्द ही बन जाएगा

|

Leave A Reply

Your email address will not be published.