डाॅ महेश शर्मा ने संसद में उठाई गौतमबुद्धनगर में केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग

ABHISHEK SHARMA

उत्तर प्रदेश के ‘शो विंडो’ कहे जाने वाले गौतम बुद्ध नगर में विकास की बहार बह रही है। जेवर में बनने वाले नोएडा ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है।

वहीं दूसरी ओर गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने संसद में केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग को उठाया है। डॉ महेश शर्मा का कहना है कि गौतमबुद्धनगर आज विश्व पटल पर अपनी चमक बिखेर रहा है।

उन्होंने कहा कि यहां जेवर एयरपोर्ट के साथ-साथ अब फिल्म सिटी बनाने की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजधानी क्षेत्र के पास होने के चलते यहां की आबादी में बढ़ोतरी हो रही है। गौतम बुध नगर एजुकेशन हब माना जाता है लेकिन यहां केवल एक केंद्रीय विद्यालय है।

उन्होंने कहा कि अब से 20 वर्ष पहले भी यहां एक ही केंद्रीय विद्यालय था। लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए यहां केंद्रीय विद्यालय बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री से गौतम बुद्ध नगर में केंद्रीय विद्यालय बनाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.