नोएडा : आग की चिंगारी से खाक हो गई आई10 कार, चालक ने कूद कर अपनी बचाई जान
ROHIT SHARMA
नोएडा के अग्रसेन मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड पर इस्कॉन मंदिर के पास चलती हुई आई10 कार में अचानक आग लग गई । गाडी चला रहा शख्स आग की चिंगारियो को देखते ही कार को रोक कर कूद कर बाहर आ गया , जिससे उनकी जान बच गई, कार जल कर खाक हो गई।
वहां से गुजर रहे लोगो ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची दमकल की गाडी ने आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक गाडी जल कर खाक हो गई थी।
धू-धू कर जलती आई10 कार की तस्वीर में आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में लगी आग कितनी भयानक रही होगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रात के ढाई बजे कार तेज रफ्तार से सैक्टर 71 से सैक्टर 27 कि ओर जा रही कार में चिंगारिया निकलने लगी और कार आग के शोलो में घिर गई।
आग इतनी तेज थी कि कार में बैठा शख्स बड़ी मुश्किल बाहर निकल पाया। देखते-देखते कार आग का गोला बन चुकी थी.. आग इतनी तेज थी इस कारण गाडी धू-धू कर जलने लगी। तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार तब तक जल कर खाक हो चुकी थी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.