Eight Uttar Pradesh ministers sacked as Chief Minister #AkhileshYadav rejigs cabinet, new ministers to join.

Galgotias Ad

अखिलेश सरकार के 8 मंत्री बर्खास्त किए गए
अरिदमन सिंह बर्खास्त कर दिए गए है
अम्बिका चौधरी और नारद राय भी बर्खास्त
शिव कुमार बेरिया भी बर्खास्त किए गए
शिवाकांत ओझा भी बर्खास्त कर दिए गए
योगेश प्रताप सिंह भी बर्खास्त किए गए
आलोक कुमार शाक्य, भगवत शरण भी बर्खास्त

लखनऊ
यूपी सरकार में बहुत बड़ा फेरबदल
राजा भइया का विभाग छीना गया
अहमद हसन से स्वास्थ्य विभाग छिना
अवधेश प्रसाद से समाज कल्याण विभाग हटा
पारसनाथ यादव से उद्यान विभाग छिना
रामगोविंद चौधरी से बेसिक शिक्षा छिना
दुर्गा प्रसाद यादव से ट्रांसपोर्ट विभाग हटाया गया
महबूब अली से माध्यमिक शिक्षा छिना
ब्रह्माशंकर त्रिपाठी से विभाग हटाया गया
इकबाल महमूद का भी विभाग छिना
8 मंत्री बर्खास्त 9 का विभाग छिना

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर (1) श्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह मंत्री स्टाम्प तथा न्यायशुल्क पंजीयन व नागरिक सुरक्षा, (2) श्री अम्बिका चैधरी मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं विकलांग कल्याण, (3) श्री शिव कुमार बेरिया मंत्री वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग, (4) श्री नारद राय मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग, (5) श्री शिवाकान्त ओझा मंत्री प्राविधिक शिक्षा, (6) श्री आलोक कुमार शाक्य राज्यमंत्री प्राविधिक शिक्षा, (7) श्री योगेश प्रताप सिंह ‘योगेश भइया’ राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा, (8) श्री भगवत शरण गंगवार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग को मंत्री पद से पदमुक्त कर दिया है। राज्यपाल ने पदमुक्त किये गये मंत्रियों के विभागों का कार्य अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आवंटित कर दिया है।
इसके अतिरिक्त श्री नाईक ने मुख्यमंत्री के दूसरे प्रस्ताव पर (1) श्री अहमद हसन मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण, (2) श्री अवधेश प्रसाद मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण सैनिक कल्याण, (3) श्री पारस नाथ यादव मंत्री उद्यान खाद्य प्रसंस्करण, (4) श्री राम गोविन्द चैधरी मंत्री बेसिक शिक्षा, (5) श्री दुर्गा प्रसाद यादव मंत्री परिवहन, (6) श्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी मंत्री होमगार्डस् प्रांतीय रक्षक दल, (7) श्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया मंत्री, खाद्य एवं रसद, (8) श्री इकलाब महमूद मंत्री मत्स्य सार्वजनिक उद्यम, (9) श्री महबूब अली मंत्री माध्यमिक शिक्षा को आवंटित विभाग हटाकर उनके विभागों का कार्य मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को अतिरिक्त प्रभाग के रूप में आवंटित कर दिया है। जबकि उक्त मंत्री बिना विभाग के अपने पद पर बने रहेंगे।
राज्यपाल श्री राम नाईक नए मंत्रियों को 31 अक्टूबर, 2015 शनिवार सुबह 10.30 पर राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

Comments are closed.