नोएडा : डीएससी रोड पर एलिवेटेड का निर्माण कार्य हुआ शुरू , जल्द मिलेगी सौगात

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

डीएससी (दादरी-सूरजपुर-छलेरा) रोड पर एक बार फिर शुक्रवार से एलिवेटेड रोड का काम शुरू हो गया। शुक्रवार को अगाहपुर स्थित पेट्रोल पंप के सामने सेंट्रल वर्ज को तोड़कर काम शुरू किया गया।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह एलिवेटेड 4.5 किलोमीटर लंबा व छह लेन का बनेगा। करीब ढाई साल में बनकर तैयार होगा। इसको बनाने में 460 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

खास बात यह है कि एलिवेटेड रोड बनाने का काम नोएडा प्राधिकरण ने यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को दिया है। टेंडर के जरिये कॉरपोरेशन ने यह काम लिया है। इससे पहले चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक बन रहे एलिवेटेड रोड का काम भी यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन के पास है।

बता दें कि यह काम बिना टेंडर के कॉरपोरेशन को प्राप्त हुआ था। वजह चिल्ला के एलिवेटेड रोड में जो लागत आएगी उसका आधा पैसा कॉरपोरेशन देगा।

आपको बता दें कि डीएससी रोड पर अगाहपुर पेट्रोल पंप के सामने से फेज टू नाले के पास तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। एलिवेटेड रोड करीब साढ़े चार किलोमीटर का होगा। एलिवेटेड रोड पर तीन लेन आने व तीन लेन जाने के लिए होंगे। एलिवेटेड रोड बनाने की योजना करीब 10 साल पहले तैयार की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.