गलगोटियाज विश्वविद्यालय में दौड़ेंगी गो कार्ट, 5 दिवसीय हाईब्रिड व्हीकल चैलेंज का हुआ शुभारम्भ

Galgotias Ad

गलगोटियाज विश्वविद्यालय इमपिरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स (आईएसआईई इण्डिया) के सहयोग से 11 से 15 जनवरी 2022 तक अपने परीसर में हाईब्रिड व्हीकल चैलेंज और गो कार्टिंग रेस का आयोजन कर रहा है। जिसमें देश के अलग अलग राज्यों के शैक्षणिक संस्थानो की 20 टीमें भाग लेंगीं। इस रेस को दो भागों में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के पहले चरण में 11 से 13 तक सभी टीमों के व्हीकल को तकनीकि और टैक टैस्ट रूप से जांचा और परखा जायेगा। व्हीकल जांच प्रक्रिया के पहले चरण मे उर्त्तीण होने वाले सभी टीमें 14 और 15 जनवरी 2022 को गलगोटियाज विश्वविद्यालय के परिसर में रेस में भाग लेंगें।

आज एआईसीटीई के सीसीओ डॉ0 बुद्धा चंद्रशेखर, आईसीआई इण्डिया के चैयरमेन विनोद गुप्ता और एकेडमिया अलाइंस सीएसआर के निदेशक शुभांकर चक्रवर्ती ने मुख्य अथिति के रूप में भाग लेकर दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रो0 डॉ0 प्रीति बजाज ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगी टीमों और छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान उपकुलपति डॉ0 अवधेश कुमार, कुलसचिव नितिन गौड, डीएसडब्लयू डॉ0 एके जैन, प्रो0 विन्नी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.