ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना जारी, दो मांगो पर प्राधिकरण सहमत

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 30/12/17)

ग्रेटर नॉएडा : चार दिन से ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सामने बैठे किसानो का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ो किसान अपनी मांगो को लेकर 26 दिसंबर से बैठे। किसानो की मुख्य मांगे है दस फीसदी विकसित भूखंड ,व् आबादी की लीज बैक न शुरू कर दे ,गुरूवार को ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण के सीईओ देवाशीष पंडा ने धरने पर बैठे किसानो से वार्ता की और उनकी दो मांगों को मान लिया है लेकिन अभी किसान अपनी मुख्य मांग पर अड़े है किसानो का कहना है जब तक हमारी सभी मांगे नहीं मानी जाएगी तबतक हमारा धरना जारी रहेगा।

किसान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान ने ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण किसानो की मांगो को पूरा करने में असफल रहा है। प्राधिकरण ने केवल समय समय पर किसानो को झूठे वादे करके आज तक गुमराह किया है। लेकिन अब किसान जाग गया है। और अपना हक लेकर ही रहेगा , राजेंद्र प्रधान ने बताया कि जब हाई कोर्ट से लेकर सरकार ने हमारी सभी मांगो मन लिया है तो प्राधिकरण को हमारा हक़ देने में क्या परेशानी हो रही है। प्राधिकरण के अधिकारियो से कई बार किसानो की बातचीत हो चुकी है परन्तु कोई हल ना निकलने कारण वार्ता विफल हो चुकी है। 9 जनवरी को मुख्य सचिव से किसानो की वार्ता होगी , जिसमे क्या हल निकलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.