गंगा शॉपिंग काम्पलैक्स एसोसिएशन ने स्वच्छ्ता अभियान के साथ मनाया नव वर्ष उत्सव।
Saurabh Shrivastava
नॉएडा के सेक्टर 39 में स्थित गंगा शॉपिंग सेंटर में आज गंगा शॉपिंग एसोसिएसन द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रोत्साहित स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया ।
गंगा शॉपिंग एसोसिएसन के सोनी नागर ने बताया की हमारे प्रधानमंत्री द्वारा आवाहन किये गए स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज यहाँ भी स्वच्छता अभियान चलाया गया है और लोगो को स्वच्छता के प्रति और समाज व देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया है।
समारोह के दौरान लोगों को संकल्प दिलाया गया की सभी घर व सामाज को स्वच्छ रखेंगे। स्वच्छता अभियान को और रोचक बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया। गानों के जरिये भी लोगो को स्वच्छता का सन्देश दिया गया।
इस अवसर पर दीवान सिंह, दिनेश शर्मा, सुन्दर नागर, राजीव गुलाटी, प्रशांत वर्मा, ए. के. त्यागी, डॉ. एस. डी. गुप्ता, बिजेन्दर, यशपाल नागर, के.सी. गुप्ता, सुधीर गर्ग, नन्दन बनकोटी, सुभाष बंसल, राकेश शर्मा, संजय सिन्हा आदि मौजूद रहे।