किसानों ने किया एफडीआई का विरोध, हुई गिरफ्तारी

Galgotias Ad

भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों सहित एफडीआई के विरोध में एक्सपोमार्ट के गेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। सुबह से धरने पर बैठे किसानों को पुलिस हटाने की कोशिश करती रही लेकिन वो नहीं माने, किसानों से वार्ता करने के लिए एसडीएम सदर बच्चू सिंह ने वार्ता किया, आखिरकार दोपहर बाद पुलिस ने किसानों को गिरफ्तारकर पुलिस लाइन ले गयी। सोमवार को ग्रेनो स्थित एक्सोमार्ट में होने वाली एशियाई देशों की प्रतिनिधियों की बैठक का भारतीय किसान यूनियन विरोध किया। एफडीआई व डब्लूटीओ के मुद्दे पर एशिया के छः देशों के प्रतिनिधियों की बैठक थी। जिसका भारतीय किसान यूनियन ने विरोध किया। इस मौके पर पहुंचे यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यूनियन अंत तक एफडीआई का विरोध करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने जानबूझ कर एफडीआई लागू की है। उन्होंने कहा कि एफडीआई से आम जनता को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि यदि इस पर अंकुश नहीं लगा तो यूनियन देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस दौरान मौजूद लोगों में यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा, धर्मेन्द्र मलिक, युद्धवीर सिंह, जिलाध्यक्ष अजयपाल शर्मा, विभोर शर्मा, महेंद्र सिंह चिरौली, नरेश शर्मा, केशव शर्मा, राजू प्रधान, रोहित, मोहब्बत अली, हरीश शर्मा, अजयपाल आर्य, अमित शर्मा, नरेंद्र नागर सहित काफी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.