ग्रेटर नोएडा गौशाला मामले में प्राधिकरण के अफसरों पर एफआईआर, जल्द हो सकती गिरफ्तारी 

Saurabh Kumar

Galgotias Ad

Greater Noida :  ग्रेटर नोएडा  के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव जलपुरा के पास स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की संस्था द्वारा चलाई जा रही गौशाला में बीते गुरुवार को अचानक दर्जनभर गौवंश मरने की खबर से हड़कम्प मच गया था।  जिसके बाद शनिवार को प्राधिकरण के सीईओ ने साशन के आदेश पे गौशाला का दौरा किया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।  वहीं पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है औऱ जल्द ही पुलिस इनको गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाई की बात कह रही है।

 

बता दें कि शासन के आदेश पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने शनिवार की दोपहर गौशाला का दौरा किया था।  जिसके बाद जिम्मेदार वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्रा को पदोन्नत कर दिया गया था। अब शासन की सख्ती के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, इसी क्रम में रमेश चन्द्र, प्रभारी वरिष्ठ प्रबन्धक (स्वास्थ्य) को तत्काल प्रभाव से गौशाला से सम्बन्धित कार्यों से कार्यमुक्त कर दिया गया है।  साथ ही सलिल यादव प्रभारी वरिष्ठ प्रबन्धक पदौन्नति करते हुये को तत्काल प्रभाव से प्रबन्धक बना दिया गया है।

 

प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण ने जनकरी देते हुए बताया कि जलपुरा स्थित गौशाला के कार्यों के लिए तत्काल रूप से वेटनरी चिकित्सक एवं तकनीकी स्टाफ उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन से मांग किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।  जिसमे कम से कम तीन स्थायी चिकित्सक मय समुचित स्टाफ सहित उपलब्ध हों।  जिससे गोवंशों और बीमार गोवंशों का विधिवत इलाज किया जा सके।  उपचार के दौराना व दुर्घटना में मृत गोवंशों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह की अलग से व्यवस्था कराया जाना भी उचित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.