दिल्ली के ईएसआई अस्पताल में लगी भीषण आग , मरीजों को किया शिफ्ट , पढें पूरी खबर

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई है। आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई है। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुँची और आग बुझाने का काम किया।

 

दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि आज दोपहर करीब एक बजकर 16 मिनट पर अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि हादसे में किसी के हताहत होने की अब तक सूचना नहीं है।

 

साथ ही ये भी कहा कि यह आग अस्पताल के कोविड-19 ब्लॉक में नहीं लगी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान में पहुंचा दिया गया है।

 

 

हालांकि अस्पताल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। गर्ग ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल की ओर दमकल की कुल सात गाड़ियों को रवाना किया गया। दमकल कर्मियों का अभियान अभी जारी है।

 

वहीं कुछ दिन पहले विकासपुरी के यूके नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई थी। आग लगते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी। मरीजों और स्टाफ की जान पर बन आई थी। दमकल कर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलकर 31 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.