नोएडा सेक्टर 6 स्थित केनरा बैंक में लगी भीषण आग , महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत कंप्यूटर हुए खाक
Rohit Sharma / Talib Khan
नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक बैंक में अचानक आग लग गई | जिस समय आग लगी उस वक्त खाताधारक और कर्मचारी बैंक के अंदर मौजूद थे |
वही इस आग के बारे में एक कर्मचारी को पता चला की बैंक के अंदर धीरे – धीरे धुआँ आ रहा है | उसी दौरान बैंक के कर्मचारी ने बाहर निकलकर देखा की बैंक के अंदर आग लग गई है |
आपको बता दे की थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित केनरा बैंक की शाखा में आज करीब 11 बजे भीषण आग लगने से महत्वपूर्ण दस्तावेज कंप्यूटर आदि जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 6 में स्थित केनरा बैंक की ब्रांच में आज सुबह करीब ग्यारह बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची और दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
साथ ही उनका कहना है कि आग में बैंक के महत्वपूर्ण दस्तावेज, कंप्यूटर आदि जल गए हैं। बैंक का स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षित है, आग से हुए नुकसान का आकलन बैंक अधिकारी कर रहे हैं। जब बैंक में आग लगी थी उस समय बैंक में काम चल रहा था |