शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी द्वारा प्रथम जीत मान बॉक्सिंग टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
Abhishek Sharma / Baidyanath Halder
#BoxingTournament : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी ग्रेटर नोएडा में प्रथम जीत मान मैमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में दिल्ली NCR के 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। अलग अलग भार वर्गों में 50 मुक़ाबले खेले गए।इन मुक़ाबलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल व दुसरे पायदान पर आने वाले खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।
69 किलोग्राम भार वर्ग में शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी सचिन शर्मा को प्रथम पुरस्कार यानी गोल्ड मेडल के साथ ही साथ चैंपियन घोषित किया गया। 91 किलोग्राम भार वर्ग हेवीवेट में शहीद भगत सिंह एकैडमी के ही खिलाड़ी अंकित त्यागी को चैम्पियन घोषित किया गया।
महिला 61किलोग्राम भार वर्ग में शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी की आकांक्षा तोमर गोल्ड मेडल के साथ चैंपियन रही। वहीं महिला 61 किलोग्राम भार वर्ग में शहीद भगत सिंह अकेडमी मानवी टोकस गोल्ड मेडल के साथ चैम्पियन बनी। इस टूर्नामेंट का आयोजन खेलों के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाने वाली मित्रा हेल्फ फ़ाउंडेशन एवं शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया था। इस आयोजन में शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी ग्रेटर नोएडा , बाबा रंगनाथ बॉक्सिंग एकेडमी , मुनीरका दिल्ली , भारत माता बॉक्सिंग एकेडमी नजफ़गढ़ , बॉक्सिंग एकेडमी , NDMC बॉक्सिंग एकेडमी , मित्रा हेल्प फ़ाउंडेशन बॉक्सिंग एकेडमी, शाहपुर जट बॉक्सिंग एकेडमी, बालक भविष्य स्पोर्ट्स एकेडेमी ,सुरेन्द्र सिंह बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस टूर्नामेंट में बॉक्सर एन के जोशी एवं बाक्सर हिमांशु चौधरी निर्णायक भूमिका में रहे। इस अवसर पर कोच प्रीतम टोकस , जतिन टोकस , सुनील खोकर, गीतांजली एवं सुरेन्द्र सिंह ने व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया। आयोजन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी. पी तेवतिया एवं विशेष अतिथि उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव अनिल तेवतिया , दिल्ली बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जैन दिल्ली बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव बी एन यादव , राजकुमार बैसोया के साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी, चेतना मंच अख़बार के संपादक आर पी रघुवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता तीरथ अवाना, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौहान एवं टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने 1 एक करके विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। शहीद भगत सिंह बॉक्सिंग एकेडमी की चेयरपर्सन रूबी चौधरी ने बताया कि स्वर्गीय जितेन्द्र सिंह मान देश के एक अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ थे। उन्होने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों मेडल हासिल किए थे। दुर्भाग्य से वर्ष 2017 में उनकी हत्या कर दी गई थी , उन्हीं की याद को ज़िंदा रखने के मक़सद से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष ग्रेटर नोएडा में ही होगा। मित्रा हेल्थ फ़ाउंडेशन की चेयरपर्सन एकता धामा ने सभी अतिथियों खिलाड़ियों एवं दर्शकों का स्वागत किया।
Photo Highlights: First boxing tournament in Shaheed Bhagat Singh boxing academy | Ten News
Video Highlights: First boxing tournament in Shaheed Bhagat Singh boxing academy | Ten News
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.