फिल्म रिव्यु : कंगना रनौत अभिनीत “सिमरन” की कुछ अलग है कहानी !

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

NEW DELHI : हंसल मेहता की फिल्म सिमरन जिसमे कंगना रनोट ने अपना रोल अदा किया है | जी हाँ आखिरकार वो घडी आ ही गयी जिसका सबको बेसब्री से इन्तजार था जी हां हम बात कर रहे है कंगना रनोट की पिक्चर सिमरन का जिसका लोग लंबे समय से इन्तजार कर रहे थे | आज यह फिल्म हर सिनमाघरो में आ गयी है |

यह कहानी अमेरिका में रहने वाली तलाकशुदा लड़की प्रफुल पटेल (कंगना रनोट) की है, जो अपने माता-पिता के साथ रहती है. यह लड़की हाउसकीपर के रूप में होटल में काम करती है. उसके माता-पिता चाहते हैं कि वो दोबारा शादी कर ले, लेकिन उसका मन अब रिश्तों से उठ चुका है. जब वह अपनी दोस्त से मिलने लॉस वेगास जाती है, तो वहां एक जुआखाने में एक बार तो जीतती है, लेकिन उसके बाद बहुत सारा पैसा हार जाती है.

यहां तक कि कुछ लोगों से कर्ज लिया हुआ पैसा भी हार जाती है और अब वो लोग उस पैसे की भरपाई प्रफुल से करवाना चाहते हैं. इसके लिए प्रफुल लूटपाट का काम शुरू कर देती है. वह अमेरिका में बैंक लूटने लगती है. इसी बीच उसके घरवाले एक लड़के के साथ उसका रिश्ता भी करवाना चाहते हैं. इन सब मुद्दों को लेकर प्रफुल की जिंदगी में बहुत सारे ट्विस्ट टर्न्स आते हैं. क्या प्रफुल अपने इरादों को पूरा कर पाती है? यही जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

फिल्म का डायरेक्शन, लोकेशन, सिनेमेटोग्राफी काफी बढ़िया है.
कंगना रनोट ने जिस तरह से गुजराती किरदार को पेश किया है, वह काबिल ए तारीफ़ है. बहुत ही सहज तरीके से कंगना एक गुजराती लड़की बन गई हैं. फिल्म के कुछ मूमेंट्स ऐसे हैं, जो आखिर तक याद रह जाते हैं. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर बढ़िया है. काफी अलग तरह का फ्लेवर परोसने की कोशिश की गई है, जो एक जर्नी की तरह है. अच्छी बात ये भी है कि सिर्फ दो घंटे पांच मिनट की ये फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती है

Leave A Reply

Your email address will not be published.