नोएडा में 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण , पुलिस जाँच में जुटी
ROHIT SHARMA / TALIB KHAN
नोएडा :–नोएडा के थाना 39 इलाके में 5 साल के बच्चे का अपरहण का मामला सामने आया है । दरअसल नोएडा थाना 39 इलाके के नोएडा सिटी सेंटर से कल देर रात 5 साल का निर्मल अचानक से गायब हो गया । जिसको लेकर निर्मल के परिवार वाले बहुत देर तक आसपास इलाके में ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें निर्मल नही मिला ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.