नोएडा में 5 साल के बच्चे का हुआ अपहरण , पुलिस जाँच में जुटी

ROHIT SHARMA / TALIB KHAN

नोएडा :–नोएडा के थाना 39 इलाके में 5 साल के बच्चे का अपरहण का मामला सामने आया है । दरअसल नोएडा थाना 39 इलाके के नोएडा सिटी सेंटर से कल देर रात 5 साल का निर्मल अचानक से गायब हो गया । जिसको लेकर निर्मल के परिवार वाले बहुत देर तक आसपास इलाके में ढूंढते रहे, लेकिन उन्हें निर्मल नही मिला ।

वही इस मामले में निर्मल के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी , मौके पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुट गई है । वही दूसरी तरफ निर्मल के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे का अपहरण हुआ है , देर शाम तक निर्मल नोएडा सिटी सेंटर के पास था । वही थोड़ी देर बाद अचानक से गायब हो गया ।



साथ ही आसपास के लोगों का कहना है कि कार में कुछ लोगों ने निर्मल का अपरहण कर फरार हो गए , वही इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई । खासबात यह है कि निर्मल एक गरीब परिवार से है , जिसको लेकर परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि अधिकारियों ने सिर्फ गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज किया है । साथ ही परिजनों का आरोप है की इस घटना को 24 घण्टे होने जा रहे है , लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की गई ।
वही दूसरी तरफ नोएडा में 5 साल के बच्चे का अपरहण हो जाने से इलाके के लोगों में दहशत है की क्या नोएडा में बच्चों का अपहरण करने वाला गैंग फिर से सक्रिय हो गया है ।
वही इस मामले में थाना 39 प्रभारी प्रशांत कपिल का कहना है की नोएडा सिटी सेंटर के पास 5 साल के बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को मिली थी , साथ ही इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । फ़िलहाल इस मामले में पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी गई है , आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे है , जिससे कोई सुराग मिल सके | वही परिजनों के आरोप लेकर पुलिस का कहना है की इस मामले में पुलिस गंभीरता से जाँच कर रही है , जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा |

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.