फोनरवा ने बैठक कर उठाई नोएडा अथॉरिटी में नागरिक भागीदारी की मांग

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 09/12/17)

नोएडा। आज फोनरवा ने नाली , खंडजो एव सड़को की बदहाली और साफ सफाई जैसी बढ़ती हुई समस्यायों को लेकर नोएडा अथॉरिटी के ऊपर गंभीर आरोप लगाये । और साथ ही फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री की योजनाओं से आज तक नोएडा वंचित कर रखा है । कुछ वर्षों पहले तक नोएडा एक बहुत ही सुंदर व सुव्यवस्थित शहर था लेकिन अब यहां पर कोई भी साफ सफाई व विकास कार्य नहीं हो रहा है। इसके साथ ही नोएडावासियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल रहा। ये सब बातें फोनरवा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे गए पत्र में लिखी। फोनरवा ने लिखे गए पत्र में प्रधानमंत्री से नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की भी गुहार लगाई।

फोनरवा अध्यक्ष एन.पी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा की जनता भारत सरकार व प्रदेश सरकार को इन्कम टैक्स, सेल्सटैक्स, सेवाकर व जी.एस.टी के रूप में देते हैं। लेकिन आज तक शहरवासियों को आजतक सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का कोई लाभ नहीं मिल रहा। शहर में सफाई, नाले, छोटी नालियों, डंपिंग ग्राउंड, वेस्ट मैनेजमेंट, सड़क, पार्क को देखकर नहीं लगता कि नोएडा एक सुंदर शहर है। वहीं, नोएडा प्राधिकरण बिना शहरवासियों की जानकारी के उनका पैसा अन्य जिलों में ट्रांस्फर कर देते हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि प्राधिकरण की बोर्ड मीटिंग में नोएडावासियों की भी भागीदारी हो ताकि उन्हें पता रहे कि उनका पैसा कहां और कैसे इस्तेमाल हो रहा है। इसके साथ ही शहर में एक ही सरकारी अस्पताल जिसमें आई.सी.यू नहीं है। हमारा प्रधानमन्त्री से निवेदन है कि नोएडा प्राधिकरण में सांसद, विधायक, आर.डब्लू.ए के फोनरवा व एन.ई.ए अध्यक्षों को बोर्ड में शामिल किया जाए तथा प्राधिकरण की देखरेख के लिए जनता की समिति बनाई जाए और नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाकर इसको सुंदर सिटी बनाने में सहयोग करें। एनपी सिंह ने हमने प्राधिकरण के सीओ को पत्र लिखकर जीएसटी से मुक्त बनाने की मांग भी की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.