डीएम – एसएसपी के साथ फोनरवा की बैठक, कानून व्यवस्था समेत शहर की समस्याओं पर चर्चा

Jitender pal (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News

Galgotias Ad

नोएडा : शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था व जनसमस्याओं को लेकर फोनरवा के सेक्टर 52 स्थित कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के डीएम बीएन सिंह व एसएसपी अजय पाल शर्मा , एसपी ट्रैफिक अनिल झा , साथ ही पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मोजुद थे। मीटिंग में सभी सेक्टरों के आरडब्ल्यू के अध्यक्षों व फोनरवा के पाधिकारियो ने भी कानून की बिगड़ती स्थिति और और शहर की डम्पिंग ग्राउंड व साफ पानी जैसी बड़ी समस्याओ से डीएम सहित पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया । सेक्टरों व सोसाइटी में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक की समस्या सहित अन्य समस्याओं को डीएम के सामने रखा ।

डीएम बीएन सिंह व पुलिस अधिकारियों ने विस्तार पूर्वक लोगो की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द से समाधान करने की बात कही । इस दौरान फोनरवा से और आरडब्लूए के लोगो से कहा कि हर समस्या का समाधान केवल डीएम , एसएसपी के पास नही है । अगर आपस मे आप सभी लोग समस्या का समाधान करने की कोशिश करे तो समस्या उत्पन नही हो , और आप समस्या पर राजनीति करने की बजाय नोएडा प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा । नोएडा में डम्पिंग ग्राउंड व सॉलिड मैनेजमेंट जैसी समस्या विकराल रूप लेकर सामने खड़ी है अगर आप सभी लोग सहयोग करे तो ये समस्या जल्दी खत्म हो सकती है । लेकिन आप लोगो मे कुछ ऐसे है जो इन मुद्दों पर भी राजनीति करने में लगे है । जिस कारण समस्या का हल नही निकल रहा है । समस्याओं को आप लोग उत्पन करते हो और अपेक्षा आप हम से करते हो । आप हमारा सहयोग करे । आपके सहयोग के बिना हम कुछ भी नही कर सकते है । लूट चोरी की बढ़ती घटनाओं व ट्रैफिक जाम की समस्याओं पर एसएसपी अजयपाल शर्मा ने कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था काफी मजबूत है और पूरी कोशिश करते है क्राइम की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जाए । लेकिन जबतक आप लोगो का सहयोग नही मिलेगा तबतक हर क्राइम की घटना पर अंकुश लगाना मुश्किल होगा । अगर आप भी हर समय अपने आसपास सर्तक रहे है तो हमे काफी सहयोग मिल डाक्ट है । और शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए अधिक से अधिक जाममुक्त के प्रयास किए जा रहे है । लेकिन ट्रैफिक जाम में भी आपका सहयोग की उम्मीद करता हु । बस इतना करना है कि सही दिशा में गाड़ी पार्क करे । और जाम वाली जगह पर गाड़ी पार्क ना करे और ट्रैफिक नियमो का पालन करे । डीएम व एसएसपी ने कहा कि शहर में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जल्द ही नोएडा के अंदर साइबर पुलिस स्टेशन बनाने की कोशिश की जा रही है । इसके लिए जगह चिन्हित की जा रही है । मींटिंग के जरिये जनपद के सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने कहा कि अक्सर गर्मियों में भयंकर बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है जिसकी वजह से कई भयंकर बीमारिया जन्म ले लेती है । इसी कारण स्वास्थ्य विभाग काफी सर्तक हो चुका है और पूरे नोएडा शहर में मच्छरों को मारने के लिए दवाईओ का छिड़काव किया जा रहा है । और आप लोगो से भी अपील है की आप भी अपने घर वह आसपास के इलाकों की साफ सफाई पर घ्यान दे और पानी जमा ना होने दे । फोनरवा के अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था व डम्पिंग ग्राउंड , सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट व साफ पानी की बड़ी समस्यायों को आज डीएम बीएन सिंह व एसएसपी अजयपाल शर्मा साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डॉ अनुराग भार्गव के सामने आरडब्लूए के लोगो ने अपनी समस्या रखी । और सभी अधिकारियों ने हमारी सभी समस्याओं को बड़े विस्तार पूर्वक सुना और जल्द से जल्द समाधान करने की बात कही । और समाधान के लिए सभी लोगों का सहयोग भी मांगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.