नोएडा में नगर निगम बनाने पर पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर ने दी बेबाक राय

Rohit Sharma/ Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

नोएडा ग्रेटर नोएडा में नगर निगम प्रणाली लागू करने को लेकर आज टेन न्यूज़ ने बसपा पार्टी से नोएडा के पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर से खास बातचीत की |

यह पूछे जाने पर की नोएडा में नगर निगम बनना चाहिए या नहीं ?

बसपा पार्टी से नोएडा के पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर का कहना है की नोएडा को नगर निगम नहीं बनना चाहिए | नगर निगम बनने से नोएडा के निवासियों को फायदा कम नुकसान बहुत ज्यादा मिलेगा |

साथ ही उन्होंने कहा की 1976 में नॉएडा की स्थापना के बाद शहर में लगातार विकास हो रहा है | वही अब नोएडा को नगर निगम बना दिया जाता है तो ये विकास रुक जायेगा | साथ ही उनका कहना है की नोएडा नगर निगम बनने के बाद गाज़ियाबाद और फरीदाबाद जैसा शहर हो जायेगा , इन शहरों में विकास की गति बहुत कम हो चुकी है , जिससे कारण वहाँ के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |

वही दूसरी तरफ उनका कहना है की लोगों की समस्या है की नोएडा प्राधिकरण की जो बोर्ड बैठक होती है उसमे कोई जनता का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं होता है अधिकारीयों की जैसी मर्जी होती है वैसा शहर का स्वरूप कर देते है और फिर चले जाते हैं , लेकिन आने वाले समय में यह नहीं होगा | नोएडा प्राधिकरण की तरफ से हो रही बोर्ड बैठक में जनता का कोई प्रतिनिधि हो सकता है , जिससे सभी निवासियों को फायदा मिलेगा |

कुछ लोगों की राय है की नगर निगम नहीं बनना चाहिए, दिक्कतें क्या है इसमें ?

मैने भी सबकी राय ली है निगम बनने से दिक्क्त ये आएगी की अचानक जनसँख्या वर्द्धि न हो जाये क्योंकि अभी जो मकान 2 या 3 मंजिल बने है वो फ्री होल्ड हो जाने के बाद फलैट की तरह रजिस्ट्री होने लगेगी | कुछ लोगो को डर है की कही बड़े या छोटे सेक्टरों में बिल्डर लॉबी न घुस जाये ,सभी मकान तोड़कर वो 5 या 6 मंजिले बनाकर बेचना न शुरू कर दे यही लोगों में डर है। साथ ही उनका कहना है की नोएडा नगर निगम बनने से लोगों को बहुत ज्यादा टैक्स भरना पड़ेगा |

अभी कुछ दिनों पहले ग्रेटर नोएडा के बिमटेक संस्थान में टेन न्यूज़ नेटवर्क के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था | इस संगोष्ठी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा को नगर निगम बनाना चाहिए या नहीं इस मामले में चर्चा की गयी | इस दौरान विधायक पंकज सिंह और जिलाधिकारी बी एन सिंह ने भी नगर निगम बनाने की मांग का समर्थन किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.