जी.एल. बजाज कॉलेज में रक्तदान शिविर में 400 यूनिट से ज्यादा एकत्रित हुआ रक्त

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 8

9

10

ग्रेटर नोएडा स्थित जी.एल.बजाज संस्थान के रोटेरेक्ट क्लब ने रोटरी क्लब दिल्ली ईम्मीरियल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जी.एल. बजाज संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रक्तदान किया। सुबह 10 बजे से शुरु होकर रक्तदान शिविर दोपहर 5:30 बजे तक चला। इस दौरान रक्तदान के लिये छात्रों की भीड़ लगी रही। कालेज सूत्रों के अनुसार शिविर में 400 यूनिट के लगभग रक्त संग्रह किया गया। सभी रक्तदाताओं की कई तरह की जाॅंच मुफ्त में की गई। इसकी रिपोर्ट उन्हें सोमवार तक उपलब्ध करवा दी जायेगी। शिविर में 1200 से ज्यादा रक्तदाताओं ने आकर रक्तदान किया। इस दौरान उन्हें फल व जूस भी दिया गया। शिविर के दौरान श्री अश्वनी गुप्ता एवं श्रीमति शैलजा गुप्ता, प्रेसीेडेन्ट आर.सी.डी.आई. श्री राम चंद्र, सैकेट्री आर.सी.डी.आई. श्री नितिन गोयल, कनवेनर ब्लड डोनेशन कैम्प श्री राजेश मोदी एवं श्रीमति सोनल मोदी श्री राम गोयल एवं श्रीमति संगीता गोयल श्री प्रवीण जैन श्री अखिल एवं श्रीमति कामना श्री विनय सिंगला एवं श्रीमति मंजू सिंगला आदि भी मौजूद थे शिविर के साथ-साथ देश भक्ति, सामाजिक बूराईयों के समापन, मानवता के लिए आगे बढने का हौसला से ओत-प्रोत कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी इस दौरान संस्थान के वाइस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल एवं श्रीमति अंशु अग्रवाल ने ऐ.के.टी.यू संस्थान ने श्री राम नायक, राज्यपाल उ.प्र. तथा ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह कि द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाली संस्थान की छात्रा कृतिका अग्रवाल को 1,01,000/- रुपये की प्रोत्साहन राशी भी दी गयी। इस अवसर पर संस्थान के रोटारेक्ट क्लब की सैकेट्री वर्टिका मलिक, सैकेट्री, दिव्यांक सिंह, डायरेक्टर-ब्लड डोनेशन, इवाशा तिवारी डायरेक्टर-कम्यूनिटी सर्विस भी उपस्थित थी। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डाॅ राजीव अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.