जीएल बजाज संस्थान में साईबर सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI 

आज ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क में स्थित जी एल बजाज संस्थान में चल रहे साईबर सुरक्षा विषय पर दो दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन डा0 ए0 पी0 जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विष्वविद्यालय, लखनऊ और उत्तर प्रदेष पुलिस के सहयोग से संस्थान के कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें लगभग एक हजार छात्रों ने साईबर सुरक्षा से जुड.े सभी पहलुओं पर ज्ञान अर्जित किया।  इस कार्यषाला का आयोजन साइबर क्राइम के बढते हुये ग्राफ को देखकर किया गया था। डॉ. राजीव अग्रवाल ने अपने स्वागत भाशण में बोलते हुये कहा यह बहुत जरुरी है कि हम इन्टरनेट का प्रयोग करें क्योकि इसमें बहुत सी जानकारियां सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है, पर इसके साथ यह भी जरुरी है कि हम नेट उपयोग करते वक्त अपने आप को सुरक्षित रखें। खुद को सुरक्षित करने के लिये क्या उपाय किये जाये, इन्ही मुद्दो पर प्रकाष डालने के लिये दो दिवसीय कार्यषाला में विषेशज्ञो ने अपनी राय छात्र-छात्राओं को बताई। विषेश्ज्ञों ने कहा कि जहाँ तक हो सके अपनी निजी जानकारीयों को कम से कम नेट के माध्यम से साझाँ की जाये। अगर ष्ष ाषल मीडिया साइट का इस्तेमाल कर रहे है तो अनजान लोगों से दूरी बनाये रखी जाये। तथा किसी भी अनजान व्यक्ति की फेन्डषिप रिक्वेस्ट, चैटिंग स्वीकार न की जाये। अगर किसी भी परिस्थिती में फँस जाये तो फौरन साइबर क्राइम सेल की सहायता ली जाये। इस अवसर पर कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष डा0 ए0 एल0 एन0 राव, प्रो0 सचिन यादव, प्रो0 ललित त्यागी तथा संस्थान के कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.