गलगोटियाज विश्वविद्यालय में 34,वीं आॅल इण्डिया इन्टर यूनिवर्सिटी मूट-काॅर्ट कम्पटीशन का शुभारम्भ किया गया।

प्रतियोगिता को बार काॅउन्सिल आॅफ इण्डिया ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के माननीय न्यायधीश आर0 के0 अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित किया। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से 60 विश्वविद्यालय और काॅलिजो के छात्र, छात्राएं भाग लेंगें।

प्रतियोगिता के पहले दिन लाॅ आॅफ काॅन्ट्रैक्ट, काॅरपोरेट लाॅ और क्रिमिनल लाॅ की समस्याओं पर बहस करते हुए छात्रों के द्वारा विचार रखे जाएगें। प्रथम चरण की विजेता टीमें अन्तिम दिन सेमी फाइनल व फाइनल के लिए लडेंगीं। फाइनल में इन्वायरमैंट लाॅ और इन्टरनैशनल लाॅ के मुद्दांे पर डिबेट की जायेगी। और विजेता टीमों को पुरूस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से मनन कुमार मिश्रा (चैयर मैन बार काॅन्सिल आॅफ इण्डिया ) अपूर्व कुमार शर्मा, विजय भटट, मैनेजिंग ट्रस्टी (बार काॅन्सिल आॅफ ट्रस्ट) सुनील गलगोटिया, (चांसलर गलगोटिया विश्वविद्यालय) ध्रुव गलगोटिया (सी0 ई0 ओ0 गलगोटिया विश्वविद्यालय) डाॅ0 रेनू लूथरा, (वी0 सी0 गलगोटिया विश्वविद्यालय) और शिक्षकगण मौजूद रहे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.