गलगोटिया काॅलिज में टैक्नोलाॅजी में इंक्यूवेशन सेल के तत्वाधान में स्टार्टप सम्मिट आई0 टी0, खड़गपुर के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI  गलगोटिया काॅलिज आफॅ इंजिनियरिंग एण्ड़ टैक्नोलाॅजी में इंक्यूवेशन सेल के तत्वाधान में स्टार्टप सम्मिट 2016 का आई0 टी0, खड़गपुर के सहयोग से (उद्यमियता सशक्तीकरण) उद्यमता, जागरूकता अभियान के अंर्तगत एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अथिति के रूप में आई,आई,टी दिल्ली उद्ययमता विभाग के अध्यक्ष डाॅ0 प्रशांत मिश्रा और लघु उद्योग बैंक की महाप्रबंधक अनुभा प्रसाद, व नाबार्ड की प्रबंधक विनिता श्रीवास्तव ने भाग लिया। इनके अलवा आई0 आई0 टी0 खडगपुर के प्रतिनिधि और बडी संख्या में इंस्टागो, आईसेफियर, स्टार्टप एक्टिवेटर, जैसी बडी कंपनीयों के सफल उद्यमीयों ने संगोष्ठी में छात्रों के साथ अपनी उद्यमीयता के सफर के अनुभवों तथा अपने स्टार्टप के सफलता के बारें में विस्तार पूर्वक चर्चा की।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.