गलगोटिया काॅलिज में जीसीटीआईआई विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  GA

आज गलगोटिया काॅलिज में जीसीटीआईआई विभाग द्वारा इंजिनियरिंग और प्रौद्योगिकी में इनक्यूबेशन और स्टार्टप पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम
गलगोटिया काॅलिज के तकनिकी नवाचार और उष्मायन (उदमियता उष्मायन) विभाग व नाबार्ड, सिडबी, एनएसआईसी सरकारी विभागो (संस्थानो) की सहभागीता द्वारा किया गया। संगोष्ठी में मुख्य अथिति के रूप में श्री मति विनीता श्रीवास्तव डीजीएम नाबार्ड, श्रीमति अनुभा प्रसाद डीजीएम सिडबी, श्री पी0 डे0 डीजीएम एनएसआईसी भारत सरकार ने सम्बोद्धित किया। दीप प्रजवलन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रो0 एस0 के0 वर्मा ने संगोष्ठी के प्रारम्भिक सारांश का  व्याख्यान किया।
जीसीईटी के निदेशक एस0पी0 पाण्डेय ने अथितियों का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में उष्मायन को शैक्षिक पाठयक्रम का अभिन्न अंग बताते हुए उदयमी संस्कृति को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। और कहा कि कार्यशाला तकनिकी और प्रौद्योगिकी को वैकल्पिक कैरियर के रूप में युवा वर्ग द्वारा अपनाने के लिये तथा सरकार के प्रावधानो में चल रहे विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में सामान्य रूप से शिक्षित करने और भावी संकायों और छात्र समुदायों को प्रेरित करने के लियक संयोजित है। श्रीमति विनिता श्रीवास्तव डीजीएम नाबार्ड ने ग्रामीन क्षेत्रों में कृषि आधारित गतिविधियों में स्टार्टप को बढावा देने तथा नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दर्शकों के मूल्यांकन की जानकारी दी। इसके बाद श्रीमति अनुभा प्रसाद डीजीएम सिडबी व श्री पी0डे0 डीजीएम एनएसआईटी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एंडेवर व मेक इन इंडिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी व भारत सरकार इन योजनाओं को बढावा देने के लिये एनएसआईटी व सिडबी किस तरह से भूमिका निभा रहे है। सुश्री वत्सला और छात्रों के द्वारा समन्वयक व्यक्त आभार प्रदर्शन के साथ संगोष्ठी का समापन किया गया। काय्रक्रम में अघ्यापकों और छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।डाॅ0 डीवी
बाबू वीसी गलगोटिया विवि0, एस0पी0 पाण्डेय जीसीईटी ग्रेनो0 आदि उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.