गलगोटिया इंजीनियरिंग काॅलिज में इंक्यूवेशन विभाग का तीसरे व अन्तिम दोर का निरिक्षण

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज  ग्रह मंत्रालय भारत सरकार के उष्मायन विभाग के द्वारा गलगोटिया इंजीनियरिंग काॅलिज में इंक्यूवेशन विभाग का तीसरे व अन्तिम दोर का निरिक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत डाॅ0 आर,के पणीग्रही, निर्देशक उष्मायन विभाग भारत सरकार नई दिल्ली व उनकी टीम ने छात्रों द्वारा निर्मित परियोजनाओं के आखरी चरण को निर्देशित व आकलन किया। कार्यक्रम में गलगोटिया काॅलिज के छात्रों के साथ-ंउचयसाथ आईटी रूडकी, व आईबी काॅलिज आगरा के छात्रों ने भी अपनी परियोजनाओ के बारे में बताया। सम्मलित बारह परियोजनाओं में से दो गलगोटिया काॅलिज एक आईटी रूडकी व एक आरबी काॅलिज आगरा सहित चार को एप्रुवल दिया गया।जीसीईटी के अंकुर जैन के द्वारा बनाया गया डिवाईस स्मार्ट स्पीडोमीटर गाडी के अंदर बैठे ड्राईवर को बताएगा कि सिगनल कब ग्रीन या रैड होगा। जिससे वह गाडी की स्पीड को कंट्रोल कर सकेगा। यह डिवाईस ट्रैफिक की समसयाओं के निवारण में काफी मददगार होगा। सोरव जैसवाल के द्वारा बनाए डिवाईस,कैंसर डिटैक्टीव डिवाईस से कैंसर के सुराआती दोर में ही पाँच मिनट में पता चल जाएगा की रोगी को कैंसर है या नही। आरबी काॅलिज आगरा के शिवम वर्मा के डिवाईस ईवेस्ट ऐन्र्जी सेवर से बिना थर्मल व विंड के कचरे के द्वारा ऐन्र्जी को बनाया जा सकेगा। तथा आईटी रूडकी के पूर्व छात्र संजीव यादव ने सेफ बिल्डिंग डिवाईस बनाया हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य परियोजनाओं को केंद्रिय विभाग द्वारा आर्थिक मदद दिलाना हैं। इस दोरान डाॅ0 एस पी पाण्डेय निद्रेशक गलगोटिया इंजिनियरिंग काॅलिज, डाॅ0 आर माथुर सलाहाकार गलगोटिया ऐजुकेशनल इंस्टयूशन्स, प्रो0 एस के वर्मा प्रमुख उष्मायन विभाग जीसीईटी आदि उपस्थित रहे। ध्रुव गलगोटिया सीईओ गलगोटियाज ने केंद्रीय सरकार व इंक्यूवेशन विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम व योजनाए छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोतसाहित करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.