GALGOTIAS UNIVERSITY STREET PLAY ON ETHICAL VOTING ON VOTERS DAY

Galgotias Ad

GREATER NOIDA ROHIT SHARMA

गौतमबुद्ध यूनिवर्सटी के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित  कार्यक्रम के तहत बडे स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ आयोजित होने वाले कार्यक्रम मे नाॅलेज पार्क ग्रे0नो0 में स्थापित शिक्षण संस्थाओं के लगभग 3 हजार बच्चों के द्वारा भाग लिया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते हुये संदेश दिया गया कि आने वाले आगामी चुनाव में 11 फरवरी को सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर स्व विवेक से निष्पक्ष होकर अपने मत का प्रयोग करें। आयोजित कार्यक्रमों मे बच्चों द्वारा संदेश दिया गया कि भारत के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी मतदातों के मतों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और एक मत की इतनी बडी ताकत होती है कि वह सरकार बदल सकती है अतः सभी मतदाता अपने मत की ताकत को पहचानतें हुये नैतिक आधार पर अधिक से अधिक मतदान करें ताकि भारत का लोकतंत्र और अधिक मजबूत बन सकें।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.