आरटीओ विभाग ने सीज की गैस एजेंसी की 24 गाडियां, सैकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY-JITENDER PAL-TEN NEWS

नॉएडा – दिल्ली और एन.सी.आर. में बड़ते प्रदुषण पर एन . जी. टी के सख्त निर्देशों के बाद आर . टी . ओ . का जोर चला तो गैस कंपनियों के गरीब कर्मचारियों पर जो अपने टेम्पो से गैस सिलेंडर की घर घर सप्लाई करते हैं जिसके बाद अब इन कर्मचारियों का रोजगार का कोई जरिया नहीं रहा है …जिसके बाद सेकड़ों कर्मचारी आज हड़ताल पर चले गए।

नॉएडा में वायु में बड़ते प्रदुषण पर इन जी टी जब सख्त हुई तो नॉएडा के आर टी .ओ . विभाग को भी अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ लेकिन आर. टी . ओ. का डंडा चला तो सिर्फ गैस कंपनियों के टेम्पो चालकों पर जिसके बाद कार्यवाही करते हुए आर . टी. ओ. विभाग ने 24 गाड़ियों को सीज कर दिया जिसके विरोध में आज एच. पी. गैस, भारत गैस . और इंडेन गैस कंपनी के सेकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर चले गए ..नॉएडा के सेक्टर 57 में स्थित सभी कंपनियों के एजेंसियों के सेकड़ों कर्मचारियों ने आर . टी. ओ. मुर्दाबाद के नारे लगाये और जमकर हंगामा किया … वहीँ भारत गैस कंपनी के ऋषि पाल ने बताया कि बिना किसी नोटिस के और बिना किसी सुचना आर . टी. ओ ने 24 गाड़ियों को सीज कर दिया. ये गाड़ियाँ ही हमारी कमाई का साधन हैं ,अब हमारी कमाई का कोई जरिया नहीं है इसलिए आज सभी कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है और प्रशासन से मांग करते हैं की हमें कुछ वक़्त का समय दिया जाये जिससे हमारी गाड़ियों में जो भी कमी है उसे हम पूरी कर सकें .जब तक प्रशासन उनकी बात नहीं मानता उनकी ये हड़ताल जारी रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.