नॉएडा गौर सिटी में 40 प्रतिशत बढ़े मेंटेनन्स चार्ज को लेकर सैकड़ों निवासियों ने किया प्रदर्शन
Lokesh Goswami Ten News
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में स्थिति गौर सिटी के बायर्स तो पहले से ही किसी न किसी समस्या व मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान थे और ऊपर से मैनेजमेंट ने बायर्स पर मेंटेनेंस का 40 प्रतिशत चार्ज भी बढ़ा दिया है जिससे रेजिडेंस की नीद उड़ गई है। इसी को लेकर आज आक्रोशित सैकड़ों निवासियों ने मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया।
गौर सिटी सोसाईटी में रहने बाले निवासियों ने आज फिर से अपनी समस्या को लेकर रोड पर उतरकर गौर सिटी मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया। गौर सिटी रेजिडेंस का कहना है, कि हमे पहले से ही सुविधा के नाम पर वेबकूफ बनाया जा चुका है। ऊपर से मेंटेनन्स का चार्ज बढाकर हमें और परेशान किया जा रहा है।
रेसिडेंट्स ने यह भी बताया की हमारी पार्किंग एरिया की जगह तो पहले ही घेर रखा है, प्ले- स्कूल की जगह स्कूल खोल दिए है। साथ ही जो गौर सिटी का क्लव है, उसमें मार्केटिंग ऑफिस के साथ सेल्स ऑफिस बना दिया उसके बावजूद हम पर मेंटेनेंस का चार्ज 40 प्रतिशत बढ़ा दिया। इसी से परेशान होकर आज यहां के सैकड़ों रेजिडेंस ने मिलकर मैनेजमेंट के खिलाफ प्रदर्शन किया।