ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कोरोना के खिलाफ युद्ध स्तर पर कर रहा है कार्यवाही

Pravendra Kumar

Galgotias Ad

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गठित 100 टीमों के माध्यम से विभिन्न 37 सेक्टरों और 37 गांवों में सेनिटाइजेशन किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा राशन सामग्री हेतु 4  संग्रह केंद्र स्थापित कराये गये हैं। जिनमें से अभी तक 40537 फूड पैकेट वितरित कराये जा चुके हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा बादलपुर, गिरधरपुर, तिलपता, शाकीपुर, घोड़ी बछेड़ा, धूम मानिकपुर, चिपियानाखुर्द,बहरामपुर, डाबरा, घरबरा, खैरपुर, पतवाडी, सुरजपुर, पीपलका, शफीपुर, सीलमपुर, सुत्याना, चकशाहबेरी हमेत सार्वजानिक स्थलों, समुदायिक केंद्रों व मार्किटों में सेनिटाइज़ेशन का काम किया जा चुका है। साथ ही टीमों ने ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में भी सेनिटाइज़ेशन का काम किया गया।

वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा ईस्ट में 2 खाद्य पदार्थों के संग्रह केंद्र से अभी तक 25,787 फ़ूड पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। जिसका फ़ूड  हेल्पलाइन नंबर 8595567809 भी जारी कर दिया गया है। कोरोना कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए हर समस्या के निस्तारण करने के लिए कोविड 19 वॉर रूम बनाया गया है। जिसमें केवल साफ़ सफाई एवं सेनिटाइज़ेशन सम्बंधित शिकायतें ली जा रही हैं, जिसका नंबर 8882934677 है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण ने समाजसेवियों, बुद्धजीवीयों , उद्यमियों, एन जी ओ से अनुरोध करते हुए कहा है कि साफ़ सफाई और सेनिटाइज़ेशन के लिए अपना योगदान सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.