GBN Covid Care के द्रितीय सैशन में GIMS के डॉक्टर्स ने दी यह सलाह

Galgotias Ad

ग्रेनो अथॉरिटी, नॉएडा अथॉरिटी, यमुना अथॉरिटी, पुलिस कमिश्नरेट, जिलाधिकारी, सी०एम्०ओ, जिम्स एवं अन्य विभागों ने कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में संयुक्त रूप से “GBN Covid Care” नामक एक वेबिनार सीरीज प्रारम्भ की है, जिसके दूसरे सैशन का प्रसारण आज शाम 4:00 से 5:00 बजे के बिच उपरोक्त सरकारी संस्थाओ के सोशल मीडिया पर किया गया|

GBN Covid Care दूसरे सैशन कोविड-19 कोरोना से बचाव के सम्बन्ध मे सम्बन्धित डाक्टर्स/ विशेषज्ञ  (डा0 भारती भण्डारी,
डा0 हर्मेश मनोचा, डा0 रन्जना वर्मा, डा0 अपराजिता पनवार, डा0 दिप्ती चोपडा) द्वारा निम्नलिखित
बिन्दुओ पर सुझाव/परामर्श दिये गये:
1. RWAs अपनी कोविड केयर संबंधी फैसिलिटी का सेट अप किस प्रकार करे।
2. Covid केयर फैसिलिटी मे मरीज की देखभाल कैसे करे।ं
3. कोविड-19 संक्रमण से बचाव कैसे करे।
4. तीमारदार कैसे सावधानी बरते।
5. मरीज कैसे सावधानी बरते।

साथ ही उक्त बेविनार सत्र में यह भी अवगत कराया गया कि पेट के बल लेटकर (पार्न पोजिशन में) आक्सीजन के स्तर को बढाया जा सकता है। जिससे फौरी तौर पर मरीज को राहत/लाभ मिल सकता है।

घर पर क्वरंटाईन मरीज को वेटिलेशन वाले रूम में रहना चाहिये, जिसमें अटैच टाॅयलेट की सुविधा भी उपलब्ध हो। यदि एक परिवार में एक से अधिक कोविड मरीज है तो दोनो एक ही कमरे मे रहते हुये टाॅयलेट भी शेयर कर सकते है।

कोविड मरीज को सकारात्मक सोच के सथ मजबूत इच्छाशक्ति के साथ रहना चाहिये । जिससे मरीज की रिकवरी तेजी से हो सकेगी।

GBN Covid Care का तृतीय सत्र दिनांक 01.05.2021 को शाम 4.00 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें सम्बन्धित डाक्टर्स/ विशेषज्ञ टीमो (सुश्री रश्मि (डायटिशियन) डा0 भरत भण्डारी, डा0 अपराजिता पनवार, डा0 किरन जाखड) द्वारा निम्नलिखित
बिन्दुओ पर सुझाव/परामर्श दिये जायंगे:
1. Nutrition in Covid
2. Yoga & meditation in Covid
3. Telemedicine in Covid
4. Ental health in Covid

दर्शकगण GBN Covid Care webinar मे कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी, सुझाव, परामर्श एवं प्रश्नो के उत्तर के सम्बन्ध में GBN-GIMS helpline number 91-9625281928 पर मैसजे कर सकते हैं। जिनके सम्बन्ध मे वांछित उत्तर/परामर्श/सलाह बेविनार के अन्त में या आगामी सत्र मे विशेषज्ञो के माध्यम से उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा।

निचे देखें पूरा सेशन:

Leave A Reply

Your email address will not be published.