GHAZIABAD DEVELOPMENT AUTHORITY APPROVES RS 2500 CRORE BUDGET

Galgotias Ad

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण की 143वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। जिसमे 2014- 2015 के वितीय वर्ष समाप्ति पर आगामी वितीय वर्ष 2015 – 2016 का बजट पारित किया गया।जी डी ए वी सी के मुताबिक आगामी वितीय वर्ष में कुल आय करीब 2100 करोड़ होगी। जबकि खर्च 2500 करोड़ होगा। करीब 400 करोड़ के घाटे को दूसरी मदो से पूरा कर लिया जायेगा।

आज बोर्ड बैठक में 35 प्रस्ताव को पेश किये गये। सभी को बोर्ड मेंबर्स ने पास कर दिया ।इनमे जो मुख्य प्रस्ताव थे। उनमे अब पेट्रोल पम्प के लिए पहले ही एल ओ आई के लिए जी डी ए शर्तो के साथ ज़मीन उपलब्ध कराएगा।इसके अलावा शहर में विकास कार्यो को कराया जाये

इसके अलावा आज जी डी ए में अपनी वेबसाइट पर कई चीजे ऑनलाइन शुरू कर दी। अब घर बैठे ही आप अपना नक्शा पास करा सकते है। साथ ही वहाँ आपके प्लाट के हिसाब से निर्माण के लिए नक़्शे भी उपलब्ध होंगे। अब इसके लिए आर्तीटेक्ट की भी जरुरत नहीं पड़गी। जी डी ए ने अपनी सम्पत्तियो की फ़ाइले भी अपनी वेबसाइट पर डाल दी है।अब कोई भी अपनी संम्पति की डिटेल ले सकता है।इससे अब जी डी ए से फाइले गायब होने के मामलो को भी रोका जा सकेगा।

इस वितीय वर्ष में पारित बजट से नोर्दन पेरिफेरल ,एलीवेटिड रोड,मेट्रो समेत कई प्रोजेक्ट पूरे कराये जायेंगे। शहर में कई जगह साईकिल ट्रेक भी तैयार कराये जा रहे है।जी डी ए ने एक मोबाईल एप भी शुरू किया है। जहाँ सुझाव ,शिकायत और जानकारी शेयर कर सकते

Comments are closed.