झूठी शान की खातिर बेटी को गोली से उड़ाया, जानें वजह

Abhishek Sharma

Greater Noida (05/07/19) : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के दस्तमपुर गांव निवासी एक युवती की परिजनों ने आज सुबह गोली मार कर कथित रूप से हत्या कर दी। आरोप है कि उसने एक साल पहले अपने प्रेमी से विवाह कर लिया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेवर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि दस्तमपुर गांव निवासी दलित युवती निशा (28) ने अपनी ही जाति के सुनील से एक साल पहले कोर्ट में विवाह कर लिया था। घरवालों की मर्जी के खिलाफ हुई इस शादी से सभी नाराज थे।



थाना प्रभारी ने बताया कि निशा के घर वालों को पांच महीने पहले ही उसकी शादी का पता चला। इससे नाराज उसके भाई संदीप, सुशील, चाचा राजेश्वर, सत्य प्रकाश, जीजा ऋषि, मां उषा और चाची सरोज तथा संतोष ने शुक्रवार सुबह उसके साथ मारपीट की और फिर तीन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि निशा के पति सुनील ने इस सिलसिले में सभी आरोपियों को नामजद कर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.