जी. एल. बजाज में हुआ राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI

ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क में स्थित जी.एल. बजाज संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की डिजाईन प्रतियोगिता ‘परिकल्प 2016’ का सफल आयोजन टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड एण्ड लेलोजिक डिजाईन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में जी.एल. बजाज के छात्रों ने ना सिर्फ अपनी यांत्रीकि अपुति प्रबंधन क्षमताओं का परिचय दिया। छः चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थानों के 300 से ज्यादा छात्रों ने भागीदारी की। विभिन्न श्रेणियों, जैसे कि 2 डी मॉडलिंग, 3 डी मॉडलिंग, क्ले मॉडलिंग, पोस्टर प्रदर्शन, प्रोजेक्ट प्रदर्शन, इनोवेटिव आइडिया प्रदर्शन आदि में छात्रों ने उत्साह पूर्वक सफलता पाने की भरकस कोशिश की। छात्रों द्वारा किया गया प्रर्दशन सराहनीय था। इन सभी प्रतियोगिताओं में सोलह छात्र विजेता बन के उभरें। 2 डी मॉडलिंग में जसमीत, कुमार अर्पित और भरत में स्थान पाया। 3 डी मॉडलिंग में चेतन, अक्षय और पियूष ने बाजी मारी। अनुपम, अर्पित, गौरव और हिमान्शु ईनोवेटिव आईडिया में विजेता रहे। पोस्टर प्रदर्शन में वेद प्रकाश, नीरज और साक्षी को सफलता मिली। प्रोजेक्त में अंकित, ओमप्रकाश, अनुपम और प्रशांत विजेता बने तथा चेतन और अर्पित ने क्ले मॉडलिंग में नाम कमाया। इस प्रतियोगिता के दौरान स्टूडियों 34, डिजाईन आर्ट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा छात्रों को स्केचिंग तथा स्टाइलिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा गौतमबुद्व विश्वविद्यालय के डॉ. आर. के. मिश्रा द्वारा व्याख्यान भी दिया गया। संस्थान के वाइस चेयरमेन श्री पंकज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.