ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ड्रा के माध्यम से 41 औद्योगिक भूखण्ड किये आवंटित, पढ़े पूरी खबर

Ten News Network

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण ने आज ड्रा प्रक्रिया के द्वारा सेक्टर-इकोटेक 10 एवं इकोटेक-11 में उपलब्ध 70,413 वर्गमीटर औद्योगिक भूमि का आवंटन किया।

बता दें, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में औद्योगिक भूखण्डों की आनलाईन योजना 25 मई को लांच हुयी थी। इस योजना के अन्तर्गत कुल औद्योगिक भूखण्ड 41 थे जिनका आकार 905 वर्गमीटर से लेकर 4061 वर्गमीटर तक था। इसमें 905 वर्गमीटर के 02 भूखण्ड, 1000 वर्गमीटर के 11 भूखण्ड, 2000 वर्गमीटर के 21 भूखण्ड, 3603 वर्गमीटर का 01 भूखण्ड एवं 4061 वर्गमीटर के 03 भूखण्ड शामिल थे।

जिन कंपनियों को यह भूखंड आवंटित किये गए उनमे मुख्य रूप से रेलवे प्रोडक्ट एसेन्सियल आयल, कारूगेटेड बाक्स, मोबाईल पार्ट्स, रेडीमेड गारमेन्ट्स, इलेक्ट्रानिक्स, फुड प्रोडक्ट्स, डेयरी प्रोडक्ट्स एवं पैकेजिंग इत्यादि उत्पाद (Products) बनाने वाली कंपनियां शामिल है।

इन सभी कम्पनियों द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग 160 करोड रुपये का निवेश किया जायेगा तथा लगभग 1300 लोगो को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।

आज का ड्रा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चन्द्र की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में सचिन कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी; एस.पी. शुक्ला, विशेष कार्यधिकारी उद्योग; श्रीमती भार्गव, महाप्रबन्धक नियोजन; एच. पी. वर्मा, महाप्रबन्धक, वित्त एवं ए.के. अरोडा, महाप्रबन्धक परियोजना; प्रियांश गौतम, उप विधि अधिकारी तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.