जीएनआईओटी में वार्षिक फेस्ट फ्यूज़न 2016 का आगाज

Galgotias Ad

GREATER NOIDA SAURABH SHRIVASTAVA   1

25

6

होली के रंग में रंगा फेस्ट कल अल्फ़ाज़ लगाएंगे फेस्ट मे तड़का । मार्च 17 2016 – ग्रेटर नॉएडा नॉलेज पार्क स्तिथ जीएनआईओटी (ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी )में दो दिवसीय वर्षिक फेस्ट फ्यूज़न 2016 का आगाज़ हुआ । इस रंगारंग महोत्सव का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन केएल गुप्ता ने किया। इस फेस्ट में कुल 21 कॉलेजों के 2000 से ज्यादा छात्र अलग अलग विधाओ में भाग ले रहे है। दो दिवसिटी फेस्ट में पचास से ज्यादा सांस्कृतिक और टेक्निकल इवेंट हो रहे है जिसमें शामिल है ग्रुप डांस, नुक्कड़ नाटक, ट्रेसर हंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट और क्विज आदि शामिल है । फेस्ट में एमिटी यूनिवर्सिटी, आईपी यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, आईटीएस कॉलेज और जीएल बजाज आदि कॉलेज के छात्र भाग ले रहे । फेस्ट के दूसरे दिन पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़ जलवा बिखेरंगे ।फेस्ट के जरिये छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया पहले दिन ग्रुप डांस में जीएनआईओटी की टीम ने छात्रों को होली के रंग में रंग में दिया, होलिया में उड़े रे गुलाल पर छात्रों ने खूब ठुमके लगाये । गौतम बुध यूनिवर्सिटी की छात्राओ ने महिला शस्तीकरण को म्यूजिक के जरिये बड़ी खूबसूरती से पेश किया । छात्राओ ने दिखाया की आज भी समाज में महिला को पुरुष के समान दर्ज़ा प्राप्त नहीं है ।एनआईइटी की टीम का हनी सिंह जलवा भी खूब सराहा गया।कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन बीएल गुप्ता ने कहा की ऐसे समारोह हम सबको न सिर्फ काम में बल्कि सोच में जवान रखते हैं । इसमें एकता, गुणवत्ता और दृढ़ता को बल मिलेगा, इस समारोह में अन्य राज्यों व देशों की संस्कृति, रीति-रिवाजों व परंपराओं को जानने का अवसर मिलेगा। जीएनआईओटी कॉलेज के निदेशक रोहित गर्ग ने कहा की छात्रों के सर्वागीण एवं संतुलित विकास के लिए शिक्षा के साथ – साथ छात्रों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने के लिये इस तरह के आयोजनों का होना जरूरी है । समारोह के दूसरे दिन डांस इवेंट सोलो और डूएट डांस, म्युज़िकल इवेंट, कल्चरल इवेंट ,पेरोडी , लिटररी इवेंट्स जैसे आर जे हंट ,वर्ड ऑफ माउथ ,फ्रॉम द पोएट्स हार्ट ,चिट्टी विट्टी जैम ,जैक ऑफ़ ऑल ट्रेड्स ,ब्रेन बूस्टर इवेंट होंगे। इस मौके पर मैनेजमेंट के सदस्य गौरव गुप्ता मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.