जीएनआईओटी के फैशन शो में लगा मस्ती का तड़का

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   11

12

13

15

  • ग्रेटर नॉएडा मार्च 18 2016 – नॉलेज पार्क स्तिथ जीएनआईओटी (ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ) में चल रहे दो दिवसीय वर्षिक फेस्ट फ्यूज़न 2016  के दूसरे दिन फैशन शो में छात्र छात्राओ ने खूब तड़का लगया । नेचर और उससे प्यार को समर्पित इस  फैशन शो में छात्रों ने रैंप पर खूब जलवे बिखेरे. इसके इलावा नुक्कड़ नाटक, सेल्फ़ी किंग क़्वीन और  लिटररी इवेंट्स जैसी प्रतियोगतए हुई शो का उद्देश्य  छात्रों को एक ऐसा मंच देना था जहाँ वो अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत कर सके। फैशन शो में कुल 7  कटेगरी को प्रदर्शित किया गया , जिसमें कैजुअल और फोर्मल,वेडिंग से लेकर  क्लब वेअर जैसे कलकशंन को रैम्प पर उतारा गया।  इन कलेक्शन को बहुत अलग तरह से प्रदर्शित किया गया  ‘ बर्ड्स ऑफ़ पैराडाइस ‘  नचरिस्टिक ‘ हिट द स्पॉट’ साइलेंस ‘ हैज़ ए साउंड’. द वाओ कलेक्शन’  जैसे अलग और अनोखे नाम इन कैटेगरीज़ में शामिल थे जितना अलग इसका नाम था उतना ही अलग ये कलेक्शन  भी था। कलेक्शन में पेश कि गयी ड्रेस भी बहुत क्रिएटिव थी । शो में नौ टीमों ने भाग लिया जिसमें एमिटी, जीएनआईओटी मैनेजमेंट, शहीद भगत सिंह कॉलेज दिल्ली आदि की टीमें प्रमुख थी।नुक्कड़ नाटक में शहीद भगत सिंह कॉलेज की टीम ने किन्नरों के जीवन को बड़े ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया, उन्होंने दिखाया की किन्नरों को भी समाज में जीने का उतना ही हक़ है जितना अन्य लोगो को, जीएनआईओटी की टीम ने अपने नाटक में ह्यूमन फार्मिंग को प्रस्तुत किया।फेस्ट में कुल 21 कॉलेजों  के 2000 से ज्यादा छात्र अलग अलग विधाओ में भाग ले रहे है। दो दिवसिटी फेस्ट में पचास से ज्यादा सांस्कृतिक और टेक्निकल इवेंट हो रहे है जिसमें  शामिल है ग्रुप डांस, नुक्कड़ नाटक, ट्रेसर हंट, एप्लीकेशन   डेवलपमेंट और क्विज आदि शामिल है ।  फेस्ट में  एमिटी  यूनिवर्सिटी, आईपी यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, आईटीएस कॉलेज और जीएल बजाज आदि कॉलेज के छात्र भाग ले रहे । इस मौके पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन बी एल गुप्ता, चेयरमैन के एल गुप्ता,मैनेजमेंट सदस्य गौरव गुप्ता डायरेक्टर रोहित गर्ग, कोर्डिनेटर मीनाक्षी और वसुधा मौजूद थी .
Leave A Reply

Your email address will not be published.