दिवाली पर ग्रेटर नॉएडा में रेडी टू मूव इन घर पाने का सुनहरा मौका, पढ़े पूरी खबर

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में घर चाहने वालों का सपना पूरा करने का मौका प्राधिकरण ने दिया है। 120 व 200 वर्ग मीटर के 113 निर्मित सिंगल स्टोरी और 1467 फ्लैटों की योजना प्राधिकरण ने लांच कर दी है। 10 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं। ये सभी रेडी टू मूव हैं। आवंटी आवंटन प्रक्रिया पूरी होते ही पजेशन सकेंगे।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक मंजिला निर्मित भवनों की योजना आवासीय सेक्टर ज्यू वन, ज्यू टू व ज्यू थ्री में लांच कर दी है। सेक्टर ज्यू वन में 200 वर्ग मीटर के 12 भवन, ज्यू टू में 120 वर्ग मीटर के 15 और ज्यू थ्री में 120 वर्ग मीटर के 86 भूखंड हैं। एक नवंबर से इन भूखंडों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अगर आप मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में फ्लैट लेना चाहते हैं तो उसका भी मौका प्राधिकरण ने दिया है। सेक्टर ओमीक्रॉन वन ए में 70 वर्ग मीटर और 104 वर्ग मीटर के फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 70 वर्ग मीटर के 521 व 104 वर्ग मीटर के 471 फ्लैट हैं। इनकी कीमत क्रमशः 30 व 45 लाख रुपये के करीब है। इसके अलावा प्राधिकरण ने कुछ और मल्टीस्टोरी फ्लैटों की स्कीम लांच की है। सेक्टर म्यू टू में 30 वन बीएचके फ्लैट, ज्यू थ्री में 59, ईटा टू में टू बीएचके के 42, ओमीक्रॉन वन में थ्री बीएचके के 30 व टू बीएचके (डीलक्स) के 18 फ्लैट, सेक्टर 12 में थ्री बीएचके के 75 व वन बीएचके के 221 फ्लैट हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर आवासीय संपत्ति विभाग ने योजना को लांच कर दिया है। यह ओपन एंडेड स्कीम है। हर माह की 10 से 30 तारीख के बीच आवेदनों का ड्रा 05 नवंबर को होगा। आवेदन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in पर कर सकते हैं। ये सभी भवन पहले से बने हुए हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटन किया जाएगा। एकमुश्त भुगतान करने का विकल्प चुनने वाले आवंटियों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। किस्तों पर भुगतान का भी विकल्प होगा। आवेदक को कुल कीमत का 10 फीसदी देकर आवेदन करना होगा, सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है। सफल आवेदकों को 20 फीसदी रकम आवंटन होने के 60 दिन के अंदर जमा करना होगा।

एक मंजिला भवनों का ब्योरा

सेक्टर एरिया भवनों की संख्या कीमत
ज्यू वन 200 12 82.91
ज्यू टू 120 15 58.99
ज्यू थ्री 120 86 58.99

फ्लैटों की श्रेणी सेक्टर फ्लैटों की संख्या कीमत

टू बीएचके ओमीक्रॉन वन ए 521 30
टू बीएचके ओमीक्रॉन वन ए 471 45
वन बीएचके म्यू सेकेंड 30। 9
वन बीएचके ज्यू थ्री 59 16
टू बीएचके ईटा टू 42 45
थ्री बीएचके ओमीक्रॉन वन 30 54
टू बीएचके ओमीक्रॉन वन 18 40
थ्री बीएचके सेक्टर-12 75 73
वन बीएचके सेक्टर-12 221 24
———————————————————-
नोट: एरिया वर्ग मीटर और कीमत लाख रुपए में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.