डीएमआरसी का बयान, मेट्रो शुरू करने का फैसला सरकार के हाथों में

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के चौथे चरण की मियाद दो दिनों के बाद यानी 17 मई को पूरी हो रही है | इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने का फैसला सरकार की ओर से लिया जाना है |

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जब फैसला हो जाएगा तो यात्रियों के लिए विस्तृत प्रोटोकॉल बनाया जाएगा और उसे मीडिया और पब्लिक के साथ साझा किया जाएगा |

डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, “दिल्ली एनसीआर में मेट्रो की सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला सरकार करेगी. इसके बाद मीडिया और पब्लिक के साथ विस्तृत प्रोटोकॉल शेयर किया जाएगा, जिसे मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को फोलो करना होगा |

इससे पहले दिल्ली मेट्रो ने ऐसे संकेत दिए थे कि लॉकडाउन 5 में शहर में मेट्रो सेवा शुरू की जा सकती है. दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि पैसेंजर मूवमेंट एरिया को साफ करने के लिए मेट्रो स्टेशनों में विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग स्टाफ रखा गया है ताकि मेट्रो सेवाएं शुरू होने पर सुरक्षित मूवमेंट के लिए एएफसी गेट, लिफ्ट, एस्क्लेटर्स आदि की सफाई की जा सके |

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले संबोधन में साफ कर दिया था कि देश में चौथी बार भी लॉकडाउन लागू होगा. हालांकि उन्होंने कहा था कि इस बार लॉकडाउन अलग तरह का होगा. उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछली बार से ज्यादा रियायतें दी जाएंगी. देश में कुछ पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो गई है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 18 मई से दिल्ली एनसीआर में शर्तों के साथ मेट्रो सेवा भी बहाल कर दी जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.