ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए जारी किए 61 करोड रुपए, जाने क्या है पूरा मामला

Ten News Network

Galgotias Ad

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने आज नोएडा शहर के विकास के लिए 61 करोड रुपए जारी किए हैं, इन 61 करोड़ रुपए से 31 परियोजनाओं का कार्य शुरू किया जाएगा।

दरअसल, कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई थी, जिसमें चार हजार करोड़ का बजट पास किया गया था। वहीं इसी 4000 करोड़ में से आज 61 करोड रुपए जारी किए गए हैं।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग द्वारा निर्माण एवं विकास कार्यो में उद्यानिकरण, कमपोजिट टेंडर, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, सड़कों के निर्माण इत्यादि आवश्यक कार्यों को सूची वृद्ध करते हुए विभिन्न कार्यों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा अपने क्षेत्र में की जा रही जलापूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए डिस्ट्रीब्यूशन एवं पाइप लाइन पर विशेष ध्यान देते हुए इसको 3 जोन में विभाजित किया है। इन तीन जोनों के लिए लगभग 7.74 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.