ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विकास कार्यों के लिए 114.28 करोड की 43 निविदायें जारी की
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : लॉकडाउन की अवधि से अब तक ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्राधिकरण के परियोजना विभाग द्वारा क्षेत्र में निर्माण, विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों के लिए बडी योजना तैयार कर निर्माण एवं विकास कार्या तथा आवश्यक सेवाओं की निविदा प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है।
इसको लेकर परियोजना विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में आवश्यक निर्माण , विकास कार्य एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित कार्यों को अंतिम करते हुए 114.28 करोड़ के विकास कार्यों की 43 विविध निविदायें जारी की जा रही है। इन आवश्यक निर्माण, विकास कार्यों एवं आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित निविदा प्रकाशन के बाद सभी औपचरिकतायें पूरी कराते हुए मौके पर आगामी 2 माह में कार्य आरम्भ होने की संभावना है। वर्तमान में जिन विकास एवं अनुरक्षण कार्यों की 114.28 करोड़ की 48 निविदायें प्रकाशित करायी जा रही है।
वर्क सर्किल ईएण्डएम 1 में होने वाले कार्य
ग्राम इटैडा, खैरपुर गुर्जर एवं खेड़ा धर्मपुरा में स्ट्रीट लाईट का 1 वर्ष का अनुरक्षण कार्य, सूरजपुर एण्ट्री प्याइंट से दादरी रेलवे क्राॅसिंग तक डीएससी रोड, पक्षी विहार रोड एवं आरओबी दादरी की स्ट्रीट लाईट का 6 महीने का अनुरक्षण का कार्य।
वर्क सर्किल ईएण्डएम 2 में होने वाले कार्य
सैक्टर म्यू -2, ओमीक्रोन 1 ए, ओमीक्रोन-1, ओमीक्रोन 3 एवं ओमीक्रोन 1 ए, जू -1, जू 2, म्यू, म्यू -1 , म्यू 2 की पेरिफेरल रोड तथा सर्विस रोड के स्ट्रीट लाईट पोल का पेन्टिग कार्य। सैक्टर पी -3 ( बिल्डर्स एरिया ) में मिसिंग पोल , एलईडी फिटिंग का कार्य, सैक्टर डेल्टा -3 में ग्रीन बेल्ट पाथ वे पर एलईडी स्ट्रीट लाईट एवं 20 मीटर हाई मारक का कार्य, सेक्टर के पी -12 एवं के पी -3 में मिसिंग पोल एवं मिसिंग फिटिंग की आपूर्ति एवं फिक्सिंग के कार्य समेत अन्य विकास कार्य होने हैं।