11 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दिया 2 फरवरी तक का अल्टीमेटम

Ten News Network

Galgotias Ad

Greater Noida: एक तरफ जहां ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर के 80 गांवों को मिलाकर दादरी-नोएडा गाजियाबाद इनवेस्टमेंट रिजनल प्लॉन (डीएनजीआईआर) बनाकर नया नोएडा बसाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है।

वहीं ग्रेटर नोएडा फेज-2 दादरी एरिया के आस-पास के गांवों के किसान 1208 एकड़ में बसाए जाने वाले लॉजिस्टिक हब और ट्रांसपोर्ट हब में जमीन का नए जमीन अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजे की मांग को लेकर 11 दिनों से अथॉरिटी गेट पर धरना दे रहे हैं।

11 दिनों में मांगें नहीं माने जाने से नाराज किसानों ने अथॉरिटी, प्रशासन को 2 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। 3 फरवरी को किसान 50 गांवों की महापंचायत कर बड़ा आंदोलन तक करने के लिए गांव-गांव जन जागरण अभियान चला रहे हैं।

किसानों की टोली डीएमआईसी जमीन अधिग्रहण से प्रभावित गांवों में गली-गली घर-घर जाकर अलख जगा रही है। पाली और बोडाकी गांव में किसानों ने जन जागरण अभियान चलाया। किसानों ने चौपालों पर नुक्कड़ सभाएं की गईं और अपनी मांगों के पर्चे बंटवाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.