डीएनडी फ्री कराने के लिए 28 अगस्त को क्राइंम फ्री इंडिया फोर्स संस्था अनिश्चिकालीन धरना करेगी

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

डीएनडी टोल को लेकर क्राइंम फ्री इंडिया फोर्स संस्था के पदाधिकारियों ने पी-3 सेक्टर में मीटिंग की। मीटिंग में पदाधिकारियों ने डीएनडी टोल फ्री कराने के लिए आर-पार की लडाई लडने का फैसला लिया है। क्राइंम फ्री इंडिया फोर्स संस्था के अध्यक्ष अमित भाटी ने बताया कि कोर्ट ने भी साफ कर दिया है कि डीएनडी फ्लाईओवर की लागत वसूली की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि क्राइंम फ्री इंडिया फोर्स, जनहित मोर्चा व विभिन्न संगठन एकजुट होकर 28 अगस्त से डीएनडी पर अनिश्चिकालीन धरना शुरू करेंगे। मीटिंग में बाबा गांधी, सुनील यादव, लखन भाटी, सचिन भाटी, अमित भारद्धाज, कैप्टन विजयपाल भाटी, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.