मंदिर में हुई रावण कि मूर्ति के साथ तोड़ फोड़ में दर्जनों भर लोगो के ऊपर मुकदमा दर्ज

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava tennews

ग्रेटर नॉएडा के बिसरख क्षेत्र जिसे रावण कि जन्मस्थली भी कहा जाता है वहा मंदिर में रावण कि मूर्ति स्थापित होनी है इसका निर्णय आज बिसरख गांव में हुई पंचायत में सर्वसमति से लिया गया। पंचायत में आये ज्यादातर लोगों का मत है कि रावण की मूर्ति स्थापित की जाये। आचार्य अशोकानंद ने बताया कि 11 अगस्त को मूर्ति स्थापना का कार्य तय किये समय के अनुसार ही होगा। 11 अगस्त को बिसरख गांव में स्थित रावण के मंदिर का विधिवत पूजा अर्चना कर मूर्ति स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम में रामदरबार की मूर्ति के साथ साथ अन्य देवी देवताओं कि भी मूर्ति स्थापित की जायेगी इस मंदिर में रावण के साथ-साथ राम दरबार भी स्थापित किया जा रहा था। पर कुछ हिंदू संगठनों से जुड़े साधु संतो ने इसका विरोध किया है | पर कल दोपह के बाद दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडे लिये पहुंचे लोगों ने रावण की मूर्ति को क्षत-विक्षत कर दिया। इसके बाद पुरे गाँव में तनाव का मोहाल है जिसको देखते हुए पुलिस को बुलाया गया और मंदिर में तोड़ फोड़ करने वालो के खिलाफ आज पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई| गाँव वालो ने दर्जन भर से ऊपर के खिलाफ विभिनन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई इसमें गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय संयोजक वेद नागर, दूधेश्वर मठ में जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री श्री महंत नारायण गिरि महराज, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना के अध्यक्ष कृष्णा गिरि, कालका मंदिर दिल्ली के प्रमुख सुरेंद्र नाथ, सतीश नागर, हरिश्चंद नागर सहित अन्य लोग शमिल है| पालिक में इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाही सुरु कर दी है | और 11 अगस्त को मूर्ति स्थापित होने के समय मंदिर में पुलिस बाल तैनात किया जायगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.