किसानों ने भरी हुंकार । अगर समस्या हल न हुई तो करेंगे आंदोलन । होगी आरपार की लडाई 64.6 प्रतिशत मुआवजे का मुद्दा होगा शामिल ।

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नोएडा दनकौर यमुना प्राधिकारण के अंतर्गत आने वाले दनकौर क्षेत्र में गांव जगनपुर में रविवार को सुबह गांव इमलिया में समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन द्वारा एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सभी किसान समस्याओं को लेकर चर्चा की गई इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष अजयपाल आर्य ने कहा कि गांव जगनपुर में चकबन्दी कर्ताओं के चलते भूमाफियों का राज है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय रहते सभी किसान व काश्तकार अपने अधिकार के लिए जरूर लड़े। उन्होंने बताया कि जगनपुर गांव में 34 वर्ष से लगातार चकबन्दी चल रही है और चकबन्दी कर्ताओं ने गांव का रकबा लगभग पांच सौ बीघा बढ़ा दिया है जिसे भूमाफिओं में बांट दिया गया जिससे गांव के सीधे-साधे किसान बुरी तरह से नुकसान उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव में लगभग पांच सौ से छह सौ बीघे जमीन बची हुई है जिस प्राधिकरण में अभी किसी मद में काम नहीं लिया है। जबकि औधोगिक प्राधिकरण होने के नाते उक्त जमीन में औधोगिक इकाइयों का लगना जरूरी है। जिससे किसानों की जमीन जाने के बाद आगामी समय में युवाओं को रोजगार मिल सके। जगनपुर गांव के 10 प्रतिशत के प्लॉट गांव में ही लगाये जाए अन्य किसी गांव में नहीं।उन्होंने बताया कि 64.6 प्रतिशत जो मुआवजा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देने की मंजूरी प्राधिकारण को दे दी है। लेकिन किसानों को अभी तक प्राधिकारण मुआवजा नहीं दे पाया है जबकि हम प्राधिकरण की सभी शर्तों को पूरा करने को तैयार है फिर भी समस्या हल नहीं हो रही हैं इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों ने एक आवाज़ में कहा कि अगर समस्या हल न हुई तो आंदोलन किया जाएगा इस बैठक की अध्यक्षता रघुवर प्रधान नवादा ने की इस मौके पर राजे प्रधान नवादा नरपत सिंह बालकिशन भूले राजसिंह प्रधान महर चंद देवीराम जगदीश रामसिंह किरणपाल महेंद्र भोला अतर सिंह जगत ओमवीर धर्मवीर शीशराम रविंद्र लखमी बलराज बलजीत और देशराज मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.