बुखार को दृष्टिगत रखते हुये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट रहकर ड्यूटी पर अतिरिक्त समय दें :डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद में इस समय कई प्रकार के बुखार चल रहे है अतः स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी अलर्ट रहकर निर्धारित ड्यूटी से अतिरिक्त समय दें ताकि अधिकतर मरीजों को उनका लाभ मिल सके। स्वास्थ विभाग के अधिकारी निरन्तर रूप से क्षेत्रों का भ्रमण करें और ऐसे प्रयास किये जाये कि सभी सरकारी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयाॅ उपलब्ध रहें। सीएचसी भंगेल के चिकित्साधिकारी डा राहुल के द्वारा बैठक में आज-कल आ रहे बुखार एवं ब्लड जाॅच की जानकारी नहीं देने उनके विरूद्ध कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनका जवाब तलब भी किया गया है। श्री सिंह अपने कैम्प आफिस नोएडा के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दे रहे थे।  उन्होनंे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय को निर्देष दिये कि उनके यहाॅ इस समय अधिक संख्या में बुखार से सम्बन्धित आ रहे है अतः चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ब्लड जाॅच के लिये पर्याप्त मात्रा में किट्स उपलब्ध रहे और समय से पूर्व यदि उन्हें आवष्यकता हो तो जिला रोगी कल्याण समिति से उनका क्रय तत्काल प्रभाव से कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देष दिये कि आगामी 10 सितम्बर को पूरे जनपद में 19 वर्ष तक के बच्चों को कीड़ो की दवाई खिलाने के लिये कृमि दिवस मनाया जाना प्रस्तावित है। स्वास्थ्य विभाग, षिक्षा, आॅगनवाड़ी विभाग के अधिकारी इस प्रकार से संयुक्त कार्ययोजना तैयार करें कि इस दिवस से पूर्व सभी स्थानों पर बच्चों को दी जाने वाली दवाई 100 प्रतिषत रूप से पहुॅच जाये और 10 सितम्बर को 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह दवाई खिलाई जाये ताकि उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकें। इस सम्बन्ध में उन्होनें यह भी निर्देष दिये कि कुछ बच्चे ऐसे है जो स्कूल एवं आॅगनवाडी केन्द्रों पर नही आते सम्बन्धित एएनएम द्वारा उनकी सूची तैयार कर उन्हें भी यह दवाई खिलाने की कार्यवाही की जाये।  जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद की सीएचसी पर ब्लड बैंक से सम्बन्धित स्टाफ नियुक्त है और वहाॅ पर फ्रीज की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों के ब्लड की जाॅच नहीं हो पा रही है जिसके कारण जिला चिकित्सालय पर प्रतिदिन लोड बढ़ रहा है इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सीएमओं को 3 दिनों में सम्पूर्ण कार्यवाही कर रिर्पोट तलब की है और वहाॅ ब्लड की जाॅच षीघ्रता के साथ करने की व्यवस्था सुनिष्चित कराने के सख्त आदेष भी दिये। श्री सिंह ने जनपद में नियमित टीकरण अभियान में भी गतिषीलता लाने के आदेष अधिकारियों को दिये। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा चलायी जा रही जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुये उनमें नियमित रूप से गतिषीलता लाने के निर्देष भी अधिकारियो को दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरडी वर्मा, सीएमएस श्री माधुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा नैपाल सिंह, डा राजीव, डा षिरीष, जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेष कुमार, जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी मनोज कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेष्याम तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।-राकेष चैहान जिला सूचना अधिकारी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.